{"_id":"69712b09eab8c9233a0abac2","slug":"now-you-can-know-on-the-app-when-the-city-bus-will-arrive-at-the-stop-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1204953-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अब एप पर जान सकेंगे स्टापेज पर कब तक आएगी सिटी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अब एप पर जान सकेंगे स्टापेज पर कब तक आएगी सिटी बस
विज्ञापन
विज्ञापन
-सिटी बस को ट्रैक करने के लिए ई-सिटी बस यूपी एप कर रहा कार्य
-एप के मोबाइल में इंस्टाल कर लोकेशन डालने पर बताएगा सिटी बस का लाइव लोकेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर में आप अगर सिटी बस से यात्रा करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अब आपको बस स्टापेज पर सिटी बस का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एप के माध्यम से सिटी बस की लोकेशन अब मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर में लोग हर जगहों पर सिटी बस से यात्रा करने के लिए इंतजार करते तो हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि सिटी बस कहां है और उनके खड़े होने के स्थान पर कब आएगी। सिटी बस सेवा की ओर से पहली बार लोकेशन को जानने के लिए ई-सिटी बस यूपी एप जारी किया गया है। यह मोबाइल में स्टोर कर इस एप से जानकारी ली जा सकती है।
बताया जा रहा है कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को एप को खोलकर इसमें वर्तमान में अपनी लोकेशन डालनी होगी। इसके बाद उन्हें कहां जाना है डेटा फीड करना होगा। एप के माध्यम से इसके बाद बसों की जानकारी व स्टापेज पर पहुंचने का समय भी दिखाई देने लगेगा। इससे लोग जान सकेंगे कि जिस बस में उनको यात्रा करनी है वह इस समय कहां है। इसके साथ ही एप के माध्यम से फीडबैक भी दिया जा सकता है। वहीं सिटी बस ट्रांसपोर्ट के कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि इस एप के माध्यम से लोगों का फायदा मिल रहा है। उनके समय की बचत हो रही है।
Trending Videos
-एप के मोबाइल में इंस्टाल कर लोकेशन डालने पर बताएगा सिटी बस का लाइव लोकेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर में आप अगर सिटी बस से यात्रा करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अब आपको बस स्टापेज पर सिटी बस का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एप के माध्यम से सिटी बस की लोकेशन अब मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर में लोग हर जगहों पर सिटी बस से यात्रा करने के लिए इंतजार करते तो हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि सिटी बस कहां है और उनके खड़े होने के स्थान पर कब आएगी। सिटी बस सेवा की ओर से पहली बार लोकेशन को जानने के लिए ई-सिटी बस यूपी एप जारी किया गया है। यह मोबाइल में स्टोर कर इस एप से जानकारी ली जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को एप को खोलकर इसमें वर्तमान में अपनी लोकेशन डालनी होगी। इसके बाद उन्हें कहां जाना है डेटा फीड करना होगा। एप के माध्यम से इसके बाद बसों की जानकारी व स्टापेज पर पहुंचने का समय भी दिखाई देने लगेगा। इससे लोग जान सकेंगे कि जिस बस में उनको यात्रा करनी है वह इस समय कहां है। इसके साथ ही एप के माध्यम से फीडबैक भी दिया जा सकता है। वहीं सिटी बस ट्रांसपोर्ट के कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि इस एप के माध्यम से लोगों का फायदा मिल रहा है। उनके समय की बचत हो रही है।
