{"_id":"69712ab7b295ad943c0f9bb2","slug":"police-find-five-year-old-girl-missing-from-brd-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1204828-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भूख लगने पर निकल गई बाहर: BRD से गायब हो गई 5 वर्षीय बच्ची, पजिनों ने दी पुलिस को सूचना- 1 घंटे में ढूंढ लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भूख लगने पर निकल गई बाहर: BRD से गायब हो गई 5 वर्षीय बच्ची, पजिनों ने दी पुलिस को सूचना- 1 घंटे में ढूंढ लिया
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार को बिहार बेतिया की रुबीना खातून अपने नतिनी के साथ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आई थी। वृद्धा की नतिनी भूख लगने पर बाहर निकली और गुम हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में नतिनी को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज से भूख लगने के कारण मंगलवार को गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची को पुलिस ने एक घंटे के भीतर ढूंढ लिया। बच्ची को सुरक्षित घर वालों को सौंप दिया गया। बिहार के बेतिया जिले के कंगली थाना, कठिया मठिया गांव निवासी रुबीना खातून अपनी 65 वर्षीय मां का इलाज कराने मेडिकल काॅलेज आई थीं।
Trending Videos
उनके साथ उनकी पांच वर्षीय बेटी रुषमा भी थी। मंगलवार की दोपहर वृद्धा का ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान बच्ची को भूख लगी और वह चुपचाप मेडिकल काॅलेज परिसर से बाहर निकल गई। स्वजन को बच्ची की अनुपस्थिति का पता चलते ही उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक घंटे तक खोजबीन करने के बाद मेडिकल काॅलेज चौकी पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बच्ची की तलाश की। इसी बीच सूचना मिली कि बंगला चौकी पर एक महिला बच्ची को लेकर पहुंची है। पुलिस वहां पहुंची और बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।
