{"_id":"69712a4d1f6a30da620b3605","slug":"true-respect-for-the-martyrs-lies-in-practicing-their-values-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1204699-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: शहीदों के मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही उनका सच्चा सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: शहीदों के मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही उनका सच्चा सम्मान
विज्ञापन
विज्ञापन
- सिंधी समाज ने मनाया अमर शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। सिंधी समाज की ओर से अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर बुधवार सुबह सिंधी धर्मशाला जटाशंकर में श्रद्धांजलि व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रीय चेतना के भावों से ओतप्रोत रहा। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही उनका सच्चा सम्मान है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके अद्वितीय साहस, अपूर्व देशप्रेम और अमर बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कमल मंझानी व नरेश करमचंदानी ने अमर शहीद के जीवनवृत्त, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान तथा उनके त्याग की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बल दिया कि शहीदों की स्मृति केवल औपचारिक श्रद्धांजलि तक सीमित न रहे, बल्कि उनके मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही सच्चा सम्मान है। संत साईं रविदास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर देवा केशवानी, जेपी केशवानी, इंदु बजाज, नीरज रहेजा, शरद लखमानी, इंदु ऐलानी, दीपक लखमानी, हरीश, नीरज राहेजा, इंदर बजाज, पवन बजाज, राजू बजाज, विक्की कुकरेजा, दीपक खटनानी, सतीश रिजवानी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। सिंधी समाज की ओर से अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर बुधवार सुबह सिंधी धर्मशाला जटाशंकर में श्रद्धांजलि व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रीय चेतना के भावों से ओतप्रोत रहा। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही उनका सच्चा सम्मान है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके अद्वितीय साहस, अपूर्व देशप्रेम और अमर बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कमल मंझानी व नरेश करमचंदानी ने अमर शहीद के जीवनवृत्त, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान तथा उनके त्याग की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बल दिया कि शहीदों की स्मृति केवल औपचारिक श्रद्धांजलि तक सीमित न रहे, बल्कि उनके मूल्यों को व्यवहार में उतारना ही सच्चा सम्मान है। संत साईं रविदास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर देवा केशवानी, जेपी केशवानी, इंदु बजाज, नीरज रहेजा, शरद लखमानी, इंदु ऐलानी, दीपक लखमानी, हरीश, नीरज राहेजा, इंदर बजाज, पवन बजाज, राजू बजाज, विक्की कुकरेजा, दीपक खटनानी, सतीश रिजवानी आदि मौजूद रहे।
