{"_id":"5f92bae48ebc3e9bff7e162a","slug":"one-minor-boy-died-due-to-tractor-trolley-overturning-in-maharajganj","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंडन संस्कार करके वापस आ रहे थे लोग, नहीं पता था रास्ते में मिलेगी ऐसी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुंडन संस्कार करके वापस आ रहे थे लोग, नहीं पता था रास्ते में मिलेगी ऐसी मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, मिठौरा/चौक बाजार (महराजगंज)।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 23 Oct 2020 04:44 PM IST
विज्ञापन

रोतो बिलखते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बड़ी खबर है। यहां चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी गांव में धान के खेत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बालक की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को सीएचसी मिठौरा एंबुलेंस से भेजा गया। सभी लोग बच्ची का मुंडन संस्कार कराने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस आ रहे थे।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी के बेलवा टोला निवासी विद्या सागर की पुत्री गरिमा का शुक्रवार को मुंडन संस्कार मधुबनी बड़े टोले पर स्थित पोखरे के पास प्राचीन शिव मंदिर में हुआ। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली से मंदिर पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन के बाद वापस लौटते समय मधुबनी बड़े ग्राम सभा से दक्षिण ट्रांसफर से सटे मुर्गी फार्म के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में बैठी सभी महिलाएं दब गईं। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में राम भवन के पुत्र अमन (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लीलावती (60), पुष्पा (60), जड़ावती (55), सीमा (12), दुर्गावती (20), हेमलता (22), मोहित (12), नंदनी (12), सीमा (25), आरती (35), करीना (22), श्याम दुलारी (60), रूबीना (20), सुशीला (14), घोलरा (60), मीना (35) घायल हो गईं।
मृत अमन अपने माता-पिता का एकलौता संतान था। घटना के समय अमन की माता पूनम निचलौल थाने पर मिशन शक्ति की बैठक में गई थी। अमन के पिता घटना के समय घर पर थे। अचानक हुए मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौक थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने बताया कि ट्राली पलटने से कई लोग घायल हो गए, सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा पहुंचाया गया है। बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।