{"_id":"61d2cb7844d9ff0b3e708f62","slug":"one-person-died-due-to-uncontrolled-tempo-overturning-in-kushinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर में हादसा: बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा सवारियों से भरा टेंपो, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर में हादसा: बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा सवारियों से भरा टेंपो, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोड़रिया/बरवापट्टी (कुशीनगर)।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 03 Jan 2022 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बड़हरा चौराहे के निकट दुर्घटना हुई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि दो दुदही सीएचसी में भर्ती हैं।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टेंपो।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा चौराहे के पास सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में आठ लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दुदही सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह आठ यात्रियों को लेकर एक टेंपो बलुआ (बिहार) से दुदही की तरफ आ रहा था। अभी पडरौना-सेवरही मार्ग पर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बड़हरा चौराहे के पास पहुंचा ही था कि सामने से गुजर रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में टेंपो में बैठे भीतहां थाना क्षेत्र के मलाही चनरपुर निवासी अशर्फी चौधरी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो चालक ग्राम ठकरहां (बिहार) निवासी ठग (50), चनरपुर मलाही निवासी सुरेश चौधरी (65) व उनकी पत्नी पनवा देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को दुदही सीएचसी भेजवाया। वहां डॉक्टर ने टेंपो चालक ठग की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टेंपो में सवार अन्य लोग ठीक बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में विशुनपुरा थाने के एसओ नरेंद्र प्रताप राव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को दुदही सीएचसी भेजा गया। इस दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।