{"_id":"641ada572371d4bce80a97a4","slug":"passengers-will-now-get-accurate-information-about-coach-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: यात्रियों को अब मिलेगी कोच की सटीक जानकारी, NTES से जुड़ेंगे सभी कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: यात्रियों को अब मिलेगी कोच की सटीक जानकारी, NTES से जुड़ेंगे सभी कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 22 Mar 2023 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एनटीईएस से सभी प्लेटफॉर्म के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड जोड़े जाएंगे। इससे कोच की सूचनाएं यात्रियों को सटीक मिलेगी। अभी मैनुअल दर्ज किया जाता है, इसमें गलती होने की गुंजाइश बनी रहती है।

रेलवे स्टेशन।
- फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अब ट्रेनों के कोच तय स्थान पर ही खड़े होंगे और यात्रियों को इसकी सटीक सूचना भी कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी। इसके लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) से कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड को जोड़ा जाएगा। प्लेटफॉर्म एक पर यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अन्य प्लेटफॉर्म पर इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
प्लेटफॉर्म नौ पर बीते शनिवार को हमसफर एक्सप्रेस और रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के कोच की गलत जानकारी कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड पर दी गई। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। इसे संज्ञान में लेते हुए रेल प्रशासन ने अब सभी प्लेटफॉर्म के कोच गाइडेंस को एनटीईएस से जोड़ने का निर्णय लिया है। एनटीईएस से जुड़ने के बाद सूचनाएं ऑटोमेटिक दर्ज हो जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: अब रेलवे स्टेशनों पर वीडियो गेम का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री, देना होगा मामूली शुल्क
ट्रेन की सूचना सिर्फ एक बार फीड करनी होगी। अगर कभी कोच में परिवर्तन होगा तो तभी बदलाव किया जाएगा। अभी ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने की सूचनाएं मैनुअल फीड की जाती है। कभी-कभी ऑपरेटर ट्रेन का नंबर डालना भूल जाते हैं और ट्रेन आ जाती है। ऐसे में जो पहले की सूचना दर्ज रहेगी, डिस्प्ले बोर्ड पर ही दिखती है।
प्लेटफॉर्म दो से नौ तक लगे डिस्प्ले बोर्ड पुराने हैं, ऐसे में इसे जोड़ने में अभी दिक्कत आ रही है। इसके लिए सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की मदद ली जा रही है। ताकि बिना बोर्ड को बदले काम हो जाए। गोरखपुर के अलावा गोंडा, सीतापुर, बहराइच, ऐशबाग आदि स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एनटीईएस से सभी प्लेटफॉर्म के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड जोड़े जाएंगे। इससे कोच की सूचनाएं यात्रियों को सटीक मिलेगी। अभी मैनुअल दर्ज किया जाता है, इसमें गलती होने की गुंजाइश बनी रहती है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एनटीईएस से सभी प्लेटफॉर्म के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड जोड़े जाएंगे। इससे कोच की सूचनाएं यात्रियों को सटीक मिलेगी। अभी मैनुअल दर्ज किया जाता है, इसमें गलती होने की गुंजाइश बनी रहती है।