{"_id":"6822e5d0b65325c4a60724d5","slug":"loud-explosion-in-the-morning-in-dakshinanchal-of-gorakhpur-people-got-frightened-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सुबह अचानक धमाके की आवाज से सहमे लोग- जांच करने पहुंची पुलिस- दक्षिणांचल में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सुबह अचानक धमाके की आवाज से सहमे लोग- जांच करने पहुंची पुलिस- दक्षिणांचल में दहशत
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिणांचल के सिकरीगंज क्षेत्र में भटौली बुजुर्ग गांव के लोगों ने बताया कि अचानक से सुबह तेज आवाज सुनाई दी। लोगों ने बताया कि आवज जैसे किसी धमाके की थी। इसी बीच जांच करने स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन किसी तरह के धमाके या ब्लास्ट के कुछ निशान नहीं मिले।

जांच करने पहुंची पुलिस ने पूछताछ की
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह से अचानक हड़कंप मच गया। तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच इलाके में तेज धमाके की आवाज लोगों को सुनाई दी। ये आवाज, महादेवा बाजार, सिकरीगंज उरुवा, गोला, बेलघाट ,हरपुर, बारी गांव , देहरा टिकट ,समेत अन्य आस पास के इलाकों में सुनने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने बताया कि यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी सभी लोग डरे हुए हुई महसूस कर रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई। क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना, विस्फोट या वायुसेना की गतिविधि की पुष्टि नहीं हो पाई है।
धमाके की आवाज सुन पुलिस भी सक्रिय हो गई। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धमाके की आवाज सुन मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वहां कोई आपत्तिजनक चीज नहीं दिखी। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
लोगों ने बताया कि यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी सभी लोग डरे हुए हुई महसूस कर रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई। क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना, विस्फोट या वायुसेना की गतिविधि की पुष्टि नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमाके की आवाज सुन पुलिस भी सक्रिय हो गई। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धमाके की आवाज सुन मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वहां कोई आपत्तिजनक चीज नहीं दिखी। पुलिस जांच कर रही है।