{"_id":"61495fd18ebc3e039b13ca82","slug":"seven-trains-canceled-and-nine-changed-way-due-to-jhansi-kanpur-route-being-bulky","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जरूरी खबर: झांसी-कानपुर रूट बल्क होने पर सात ट्रेनें निरस्त, नौ का बदला रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जरूरी खबर: झांसी-कानपुर रूट बल्क होने पर सात ट्रेनें निरस्त, नौ का बदला रास्ता
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 21 Sep 2021 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
यशवन्तपुर से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है

झांसी कानपुर रेल मार्ग: प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर रूट पर ब्लॉक लिए जाने के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ का रूट बदला गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
निरस्तीकरण
मार्ग परिवर्तन
विज्ञापन

Trending Videos
निरस्तीकरण
- अहमदाबाद से 24 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 27 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- हैदराबाद से 24 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 एवं 28 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 एवं 29 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्ग परिवर्तन
- यशवन्तपुर से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 28 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- पनवेल से 22, 24, 25 और 27 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05066 पनवेल-गोरखपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 28 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
- बरौनी से 27 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- पुणे से 25 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
- यशवन्तपुर से 22 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
अब नौ ट्रेनों में एमएसटी शुरू
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में बंद हुई एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) सेवा सोमवार से दोबारा से बहाल कर दी गई है। एमएसटी बुकिंग शुरू हो जाने से स्थानीय स्टेशनों जैसे देवरिया, बस्ती, नरकटियागंज, खड्डा और आनन्दनगर जाकर दिहाड़ी पर काम करने वाले श्रमिकों को काफी लाभ होगा।
इन ट्रेनों के लिए शुरू हुई एमएसटी सेवा
05156 गोरखपुर-छपरा
05096 गोरखपुर-नरकटियागंज
05142 गोरखपुर-सीवान
05093 गोरखपुर-सीतापुर
05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र
05154 गोरखपुर-सीवान
05375 गोरखपुर-गोण्डा
05377 गोरखपुर-नौतनवा
05033 गोरखपुर-बढ़नीम
इन ट्रेनों के लिए शुरू हुई एमएसटी सेवा
05156 गोरखपुर-छपरा
05096 गोरखपुर-नरकटियागंज
05142 गोरखपुर-सीवान
05093 गोरखपुर-सीतापुर
05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र
05154 गोरखपुर-सीवान
05375 गोरखपुर-गोण्डा
05377 गोरखपुर-नौतनवा
05033 गोरखपुर-बढ़नीम