{"_id":"5f22d4e68ebc3e63e035c1b8","slug":"teenager-missing-for-five-months-found-in-gujarat","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पांच महीने पहले कुशीनगर से लापता हुआ था किशोर, अब गुजरात में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पांच महीने पहले कुशीनगर से लापता हुआ था किशोर, अब गुजरात में मिला
अमर उजाला ब्यूरो, कुशीनगर
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 30 Jul 2020 07:57 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में करीब पांच माह पहले घर छोड़कर निकला किशोर गुजरात में मिला। बाल संरक्षण अधिकारी और बाल कल्याण समिति के प्रयास से उसका और घरवालों का पता लगाया गया। बृहस्पतिवार को उसे घरवालों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष दीपाली सिन्हा ने बताया कि फरवरी में दशरथ पुत्र जवाहिर नाम का 14 वर्षीय किशोर घर से भागकर गुजरात चला गया था। वह गुजरात के साबरकांठा जिले के बालगृह में रहता था। वहां कुछ दिन पहले काउंसलिंग के दौरान उसने अपने गांव का नाम मठिया और जनपद का नाम कुशीनगर बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बालगृह की तरफ से फोन पर सूचना दी गई थी। किशोर के घरवालों का पता लगाने के लिए बाल संरक्षण अधिकारी विनय कुमार शर्मा से कहा गया। उन्होंने जिले के मठिया नाम की कई ग्राम पंचायतों में उस नाम-पते पर खोजबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अखबारों में भी इश्तहार दिया गया। गांवों में फोटोग्राफ और पंफलेट के माध्यम से उसके माता-पिता की खोज की गई, तब जाकर कठकुइयां के पास स्थित कटेया गांव के निवासी उसके माता-पिता मिले। वह मुसहर परिवार का है।
घरवालों का पता चलने के बाद किशोर को बुलवाया गया और बृहस्पतिवार को उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी विनय कुमार शर्मा, प्रकाश चंद भारती, अनीता, ऋषिकेश सिंह मौजूद थे।