{"_id":"64d37a0573d051783e0c2255","slug":"teenager-missing-from-home-due-to-low-marks-in-exam-in-gorakhpur-2023-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: परीक्षा में कम नंबर आने पर किशोर घर से लापता, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: परीक्षा में कम नंबर आने पर किशोर घर से लापता, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 09 Aug 2023 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार
आलोक मेधावी छात्र रहा है। पिछले वर्ष हाईस्कूल उसका अच्छे अंक आए थे। इस वर्ष 11वीं का छात्र है। हाल ही में हुए तिमाही परीक्षा में कम नंबर आने पर शिक्षकों ने उसे समझाते हुए डांटा था कि पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगे तो पिता से शिकायत कर देंगे। आलोक कम नंबर आने से दुखी था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार का रहने वाला किशोर आलोक तिवारी पुत्र अजीत तिवारी सोमवार की दोपहर घर से कहीं चला गया। पिता की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, पिता अजीत तिवारी ने पुलिस को बताया कि आलोक मेधावी छात्र रहा है। पिछले वर्ष हाईस्कूल उसका अच्छे अंक आए थे। इस वर्ष 11वीं का छात्र है। हाल ही में हुए तिमाही परीक्षा में कम नंबर आने पर शिक्षकों ने उसे समझाते हुए डांटा था कि पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगे तो पिता से शिकायत कर देंगे। आलोक कम नंबर आने से दुखी था।
इसे भी पढ़ें: खतरनाक है एंटेरो वायरस, आंखें ही सुर्ख लाल नहीं हो रहीं, गला और पेट भी हो रहे संक्रमित
आलोक सोमवार की दोपहर करीब एक बजे घर से बैग लेकर निकाला, लेकिन घर नहीं लौटा। आलोक के पिता एम्स थाना अंतर्गत बीट सिपाही पद पर तैनात हैं। आलोक के पिता की तहरीर पर थाना शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पिता अजीत तिवारी ने पुलिस को बताया कि आलोक मेधावी छात्र रहा है। पिछले वर्ष हाईस्कूल उसका अच्छे अंक आए थे। इस वर्ष 11वीं का छात्र है। हाल ही में हुए तिमाही परीक्षा में कम नंबर आने पर शिक्षकों ने उसे समझाते हुए डांटा था कि पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगे तो पिता से शिकायत कर देंगे। आलोक कम नंबर आने से दुखी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: खतरनाक है एंटेरो वायरस, आंखें ही सुर्ख लाल नहीं हो रहीं, गला और पेट भी हो रहे संक्रमित
आलोक सोमवार की दोपहर करीब एक बजे घर से बैग लेकर निकाला, लेकिन घर नहीं लौटा। आलोक के पिता एम्स थाना अंतर्गत बीट सिपाही पद पर तैनात हैं। आलोक के पिता की तहरीर पर थाना शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।