सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Ten trains will stop at Maihar station for five minutes in Navratri

यात्रीगण ध्यान दें: नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी दस ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलित

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 22 Mar 2023 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

नवरात्र में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 05023/05024 नकहा जंगल-सुभागपुर-नकहा जंगल अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नकहा जंगल से 22 से 30 मार्च तक तथा सुभागपुर से 23 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।

Ten trains will stop at Maihar station for five minutes in Navratri
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल स्थित मैहर में नवरात्र मेला के अवसर पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च से पांच अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर दस ट्रेनों का पांच मिनट का अस्थायी ठहराव शुरू किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमारी सिंह ने दी।

Trending Videos


इन ट्रेनों का ठहराव होगा
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03:25 बजे पहुंचकर 03:30 बजे छूटेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03:25 बजे पहुंचकर 03:30 बजे छूटेगी।
- चेन्नई सेंट्रल से 25 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 21:10 बजे पहुंचकर 21:15 बजे छूटेगी।
- वलसाड़ से 25 मार्च से एक अप्रैल तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15:35 बजे पहुंचकर 15:40 बजे छूटेगी।
- सूरत से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02:35 बजे पहुंचकर 02:40 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 22 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20:55 बजे पहुंचकर 21:00 बजे छूटेगी।
- छपरा से 23 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20:55 बजे पहुंचकर 21:00 बजे छूटेगी ।
- छपरा से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे छूटेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 27 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11:55 बजे पहुंचकर 12:00 बजे छूटेगी ।
- छपरा से 22 मार्च से पांच अप्रैल तक चलने वाली 19060 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22:45 बजे पहुंचकर 22:50 बजे छूटेगी।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 10 जून से होंगी प्रवेश परीक्षाएं, 15 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
 

नवरात्र में चलेगी जंगल-सुभागपुर स्पेशल ट्रेन

नवरात्र में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 05023/05024 नकहा जंगल-सुभागपुर-नकहा जंगल अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नकहा जंगल से 22 से 30 मार्च तक तथा सुभागपुर से 23 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन नकहा जंगल से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर मानीराम, कौड़िया जंगल, पीपीगंज, रावतगंज, महावनखोर हाल्ट, रामचैरा हाल्ट, कैंपियरगंज से दूसरे दिन लोहरपुरवा, आनंदनगर, लेहड़ा, बृजमनगंज, उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर, अहिरौली, चिल्हिया, शोहतरगढ़, महथा बाजार, परसा, महादेवा बुजुर्ग, बढ़नी, त्रिलोकपुर, पचपेड़वा, गैंसड़ी, लैबुड़वा हाल्ट, तुलसीपुर, लक्ष्मनपुर हाल्ट, कौवापुर, गैजहवा, झारखंडी, बलरामपुर, भवानीपुर कलां, इटियाथोक से छूटकर सुभागपुर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में सुभागपुर-नकहा जंगल मेला स्पेशल दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल शाम 7:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02 तथा साधारण श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।




 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed