यात्रीगण ध्यान दें: नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी दस ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलित
नवरात्र में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 05023/05024 नकहा जंगल-सुभागपुर-नकहा जंगल अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नकहा जंगल से 22 से 30 मार्च तक तथा सुभागपुर से 23 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।


विस्तार
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल स्थित मैहर में नवरात्र मेला के अवसर पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च से पांच अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर दस ट्रेनों का पांच मिनट का अस्थायी ठहराव शुरू किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमारी सिंह ने दी।
इन ट्रेनों का ठहराव होगा
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03:25 बजे पहुंचकर 03:30 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03:25 बजे पहुंचकर 03:30 बजे छूटेगी।
- चेन्नई सेंट्रल से 25 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 21:10 बजे पहुंचकर 21:15 बजे छूटेगी।
- वलसाड़ से 25 मार्च से एक अप्रैल तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15:35 बजे पहुंचकर 15:40 बजे छूटेगी।
- सूरत से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02:35 बजे पहुंचकर 02:40 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 22 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20:55 बजे पहुंचकर 21:00 बजे छूटेगी।
- छपरा से 23 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20:55 बजे पहुंचकर 21:00 बजे छूटेगी ।
- छपरा से 22 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे छूटेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 27 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11:55 बजे पहुंचकर 12:00 बजे छूटेगी ।
- छपरा से 22 मार्च से पांच अप्रैल तक चलने वाली 19060 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22:45 बजे पहुंचकर 22:50 बजे छूटेगी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 10 जून से होंगी प्रवेश परीक्षाएं, 15 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नवरात्र में चलेगी जंगल-सुभागपुर स्पेशल ट्रेन
नवरात्र में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 05023/05024 नकहा जंगल-सुभागपुर-नकहा जंगल अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नकहा जंगल से 22 से 30 मार्च तक तथा सुभागपुर से 23 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नकहा जंगल से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर मानीराम, कौड़िया जंगल, पीपीगंज, रावतगंज, महावनखोर हाल्ट, रामचैरा हाल्ट, कैंपियरगंज से दूसरे दिन लोहरपुरवा, आनंदनगर, लेहड़ा, बृजमनगंज, उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर, अहिरौली, चिल्हिया, शोहतरगढ़, महथा बाजार, परसा, महादेवा बुजुर्ग, बढ़नी, त्रिलोकपुर, पचपेड़वा, गैंसड़ी, लैबुड़वा हाल्ट, तुलसीपुर, लक्ष्मनपुर हाल्ट, कौवापुर, गैजहवा, झारखंडी, बलरामपुर, भवानीपुर कलां, इटियाथोक से छूटकर सुभागपुर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में सुभागपुर-नकहा जंगल मेला स्पेशल दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल शाम 7:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02 तथा साधारण श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।