UP: युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाया ऐसा स्टेटस, लोगों ने पकड़कर की धुनाई, मोहल्ले में तनाव व्याप्त
स्टेटस धीरे-धीरे पूरे नगर में फैल गया। इसके बाद राष्ट्रवादी युवाओं की टीम उसके घर पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। स्टेटस लगाने का मकसद पूछने पर उसने कहा कि मेरी जैसी मर्जी होगी वह करुंगा।


विस्तार
पाकिस्तान से तनातनी के माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के विधियानी मोहल्ले में नाई की दुकान चलाने वाले एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लगाकर अपने स्टेटस पर डाल दिया। इसके बाद मोहल्ले के राष्ट्रवादी लोगों के बीच आक्रोश हो गया। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आक्रोशित जनता ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर मुकामी पुलिस को सौंप दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता शुभम राय ने बताया कि जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया है, तो भारत पाकिस्तान पर बम गिरा रहा है, जिससे वहां के लोग मर रहे हैं। इसी को लेकर इस प्रकार का स्टेटस डाला है। उसको यह कार्य करने के लिए विधियानी के कुछ लोगों ने रात में कहा था। उन्हीं के कहने पर यह स्टेटस लगाया था। ऐसे लोगों की भी खोज की जानी चाहिए, तथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान विधियानी मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के भी काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। लोगों का कहना था कि उसने अज्ञानतावश ऐसा कर दिया था। उसकी तरफ से हम लोग माफी मांगते हैं। हम लोग हिन्दुस्तान के हैं और पाकिस्तान को प्रेम करने वालों से हमारा कोई संबंध नहीं है। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने भी माफी मांगी। इसके बाद लोगों का क्रोध शांत हो सका।
विधियानी के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे के साथ पोस्टर बनाकर डाला गया था। स्टेटस पर पाकिस्तान आफ्टर वार लिखा गया था। युवक की पहचान कर ली गई है। उसको हिरासत में ले लिया गया है तथा उसपर केस दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। -सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर
यह भी पढ़ें- नेहा हत्याकांड: पति प्रशांत रातभर हवालात में बैठा रहा, ना सोया और खाना भी नहीं खाया; इस बात के लिए दिखा परेशान
संबंधित वीडियो-