{"_id":"65d3d004f5c1250f340d9984","slug":"today-will-be-cloudy-due-to-western-disturbance-chances-of-rain-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-472496-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 20 Feb 2024 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार
राज्य मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से कुछ स्थानों पर देखने को मिला है। मंगलवार की सुबह तक गोरखपुर और आसपास के जिलों तक फैल जाने का आसार है। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

धूप व गर्मी से बचने के लिए चश्मा लगाकर जाती युवतियां।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार से दिखाई पड़ सकता है। इस दौरान दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 22 फरवरी तक असर रहने का अनुमान जताया है।
विज्ञापन

Trending Videos
राज्य मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से कुछ स्थानों पर देखने को मिला है। मंगलवार की सुबह तक गोरखपुर और आसपास के जिलों तक फैल जाने का आसार है। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दिन में बादल छाए रहेंगे। इसका असर 22 फरवरी तक बना रहेगा। मौसम विभाग की माने तो 23 फरवरी से इसमें कमी आने की संभावना व्यक्त किया है। इस दौरान तीन-चार दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस में बढ़ोत्तरी जबकि अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस के गिरावट आने की संभावना है।