{"_id":"65cf3cc405937905b00c236d","slug":"up-board-exam-2024-action-will-be-taken-if-cctv-camera-switched-off-2024-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड परीक्षा: सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने बैठक में लिए कई निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड परीक्षा: सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने बैठक में लिए कई निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 16 Feb 2024 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना डरे परीक्षा संपन्न कराएं। यदि कोई समस्या हो तो उसे तुरंत मजिस्ट्रेट को अवगत कराएं।

UP board exam 2024
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन, सुचिता पूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बैठक की। संचालन करते हुए डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह ने बोर्ड परीक्षा के दौरान क्या करें या क्या ना करें के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया। कहा, यदि कैमरा किसी कारणवश बंद हो गया तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
महायोगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को बताते हुए डॉ. अमरकांत सिंह ने कहा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ, बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि कैमरा बंद होने पर किसी भी तकनीकी खराबी का बहाना नहीं चलेगा। यदि कैमरा किसी कारणवश बंद हो गया तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। कैमरे की रिकॉर्डिंग 30 दिनों तक सुरक्षित रखना है। यदि आवश्यकता पड़ती है तो उसे जिला मुख्यालय में प्रस्तुत करना पड़ेगा।
अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना डरे परीक्षा संपन्न कराएं। यदि कोई समस्या हो तो उसे तुरंत मजिस्ट्रेट को अवगत कराएं।