{"_id":"65d47668b406e6a73c026bfb","slug":"weekly-train-will-run-between-godda-gomti-nagar-from-24-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोड्डा-गोमतीनगर के बीच 24 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, पीआरओ ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गोड्डा-गोमतीनगर के बीच 24 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, पीआरओ ने दी जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 20 Feb 2024 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
नियमित रूप से, 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचलन गोमतीनगर से एक मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को और गोड्डा से दो मार्च से प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।

भारतीय रेल
- फोटो : शटरस्टॉक्स

Trending Videos
विस्तार
गोड्डा से गोमती नगर के बीच एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस गाड़ी का उद्घाटन 24 फरवरी को गोड्डा से किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
नियमित रूप से, 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचलन गोमतीनगर से एक मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को और गोड्डा से दो मार्च से प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का एक, जनरेटर सह लगेज यान के एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ कोच और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।