सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   World class multidisciplinary research center will be developed in DDU

गोरखपुर विश्वविद्यालय: डीडीयू में विकसित होगा विश्वस्तरीय बहु-विषयक शोध केंद्र, हुआ लाइव प्रसारण

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 21 Feb 2024 12:04 PM IST
विज्ञापन
World class multidisciplinary research center will be developed in DDU
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन - फोटो : अमर उजाला।
loader
Trending Videos

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि जिस पीएम-उषा परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया है, उसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा देना है। इस योजना के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान के लिए विश्वविद्यालय को भी 100 करोड़ अनुदान के रूप में मिले हैं। इस धनराशि से विश्वविद्यालय में बहु-विषयक शोध केंद्र विकसित किया जाएगा। इस योजना से विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ पूर्वांचल के छात्रों को मिलेगा।

Trending Videos


वह मंगलवार को दीक्षा भवन के प्रेक्षागृह में बोल रही थीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-उषा की विभिन्न परियोजनाओं को लांच किया। लांचिंग कार्यक्रम का दीक्षा भवन मेंं सजीव प्रसारण देखा गया। परियोजनाओं को लांच करने के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ, जिसे कुलपति प्रो. पूनम टंडन, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और शैक्षिक विकास का संकल्प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अवसर पर मौजूद महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ''ए प्लस-प्लस'' ग्रेड मिला और उसी की वजह से 100 करोड़ का अनुदान मिला है। विश्वविद्यालय के एलुमिनाई व सांसद जगदंबिका पाल ने विकसित भारत के लिए उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत पंजीकरण पर जोर दिया। साथ ही नई शिक्षा नीति के मल्टी एंट्री-एग्जिट व्यवस्था की चर्चा की।

 

महापौर डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव ने 100 करोड़ मिलने को विश्वविद्यालय के गौरव से जोड़ा। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि यह अनुदान नहीं शोध कान्सेप्ट है। इससे विश्वविद्यालय में शोध व नवाचार का वातावरण विकसित होगा।

कार्यक्रम को पूर्व महापौर अंजू चौधरी, डाॅ. सत्या पांडेय व सीताराम जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एसके सिंह ने किया।

महाविद्यालयों में देखी गई पीएम-उषा योजना की लांचिंग
विश्वविद्याल से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। काॅलेजों के जरिये वहां प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी व गण्यमान्य व्यक्ति कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और पीएम-उषा योजना की लांचिंग देखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed