{"_id":"6945b83b91f20f556f044a12","slug":"tender-issued-for-catching-stray-dogs-sterilization-site-to-be-built-near-mandore-ambala-news-c-36-1-amb1003-154922-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए की निविदा, मंडौर के पास बनेगा नसबंदी स्थल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए की निविदा, मंडौर के पास बनेगा नसबंदी स्थल
विज्ञापन
नगर निगम कार्यालय।
विज्ञापन
अंबाला सिटी। लावारिस कुत्ते शहर में रोजाना लोगों को काट रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में लोग टीके लगवाने के लिए पहुंचते हैं। नगर निगम की ओर से लावारिस कुत्तों की नसबंदी के लिए दोबारा टेंडर कर दिया गया है। अब निगम की ओर से नसबंदी करने के लिए मंडौर के पास जगह देखी गई है। यहां पर नसबंदी के लिए स्थल बनाया जाएगा। इससे पहले काकरू में जहां यह नसबंदी स्थल बनना था, वहां यह कार्य शुरू नहीं हो पाया। वहीं, निगम की ओर से दिसंबर 2023 तक तो कुत्तों की नसबंदी की गई थी, पर उसके बाद निगम टेंडर प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी। अब नए सिरे से टेंडर किया गया है।
3 वर्ष में हो चुकी 13000 कुत्तों की नसबंदी
नगर निगम की ओर से जून 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक शहर में करीब 13 हजार 782 लावारिस कुत्तों की नसबंदी की गई। इसके बाद यह टेंडर खत्म हो गया और दोबारा सिरे नहीं चढ़ सका था। अब दोबारा टेंडर किया गया है। टेंडर होने के बाद अभी कार्य शुरू होना है। दूसरी तरफ शहर के लोग रोजाना नगर निगम में लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत कर रहे हैं ताकि शहर से इनका समाधान किया जा सके। रोजाना अस्पताल में कई मामले कुत्तों के काटने के पहुंच रहे हैं।
कुत्ते कई बच्चों को काटकर कर चुके हैं घायल
शहर में सेक्टर और कॉलोनियों में लावारिस कुत्तों के कारण ज्यादा दिक्कत आती है। लावारिस कुत्ते रोजाना लोगों को काट रहे हैं। रास्ते से भी लोगों को निकलने नहीं देते। कई बच्चों को भी लावारिस कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। वहीं, जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना कुत्तों के काटने के मरीज पहुंच रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम की हाउस बैठक में भी कई बार मुद्दा उठ चुका है।
लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए टेंडर हो चुका है। कुत्तों की नसबंदी के लिए मंडौर के पास जगह देखी गई है, वहां नसबंदी स्थल बनाया जाएगा। अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कुत्तों को पकड़ने का कार्य शुरू होगा।
- मदनलाल, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम।
Trending Videos
3 वर्ष में हो चुकी 13000 कुत्तों की नसबंदी
नगर निगम की ओर से जून 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक शहर में करीब 13 हजार 782 लावारिस कुत्तों की नसबंदी की गई। इसके बाद यह टेंडर खत्म हो गया और दोबारा सिरे नहीं चढ़ सका था। अब दोबारा टेंडर किया गया है। टेंडर होने के बाद अभी कार्य शुरू होना है। दूसरी तरफ शहर के लोग रोजाना नगर निगम में लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत कर रहे हैं ताकि शहर से इनका समाधान किया जा सके। रोजाना अस्पताल में कई मामले कुत्तों के काटने के पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुत्ते कई बच्चों को काटकर कर चुके हैं घायल
शहर में सेक्टर और कॉलोनियों में लावारिस कुत्तों के कारण ज्यादा दिक्कत आती है। लावारिस कुत्ते रोजाना लोगों को काट रहे हैं। रास्ते से भी लोगों को निकलने नहीं देते। कई बच्चों को भी लावारिस कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। वहीं, जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना कुत्तों के काटने के मरीज पहुंच रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम की हाउस बैठक में भी कई बार मुद्दा उठ चुका है।
लावारिस कुत्तों की नसबंदी करने के लिए टेंडर हो चुका है। कुत्तों की नसबंदी के लिए मंडौर के पास जगह देखी गई है, वहां नसबंदी स्थल बनाया जाएगा। अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कुत्तों को पकड़ने का कार्य शुरू होगा।
- मदनलाल, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम।