सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Fog affected the operation of 29 trains and a dozen buses.

Ambala News: कोहरे के कारण 29 ट्रेनों और दर्जनभर बसों का संचालन प्रभावित

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
Fog affected the operation of 29 trains and a dozen buses.
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी ट्रेन। रेलवे
विज्ञापन
अंबाला। कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं यात्रियों की जीवनदायिनी ट्रेनें और बसें भी इसकी चपेट में आ रही हैं। इस कारण ट्रेनों सहित बसों का संचालन देरी से किया जा रहा है, वहीं रेलवे ने ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के निर्देश जारी किए हैं जबकि रोडवेज महाप्रबंधक ने भी रोडवेज चालकों को निर्धारित गति सीमा में बस चलाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही चेतावनी भी जारी की है ताकि कोई दुर्घटना न हो और जान-माल की हानि न हो।
Trending Videos


प्रभावित ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 7.30 घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 6.30 घंटे, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस दो घंटे, 12469 कानपुर-जम्मूतवी 3.30 घंटे, 22477 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत तीन घंटे, 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस तीन घंटे,14610 कटरा-ऋषिकेश 2.30 घंटे, 12715 नांदेढ़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 2.30 घंटे, 14521 दिल्ली-अंबाला कैंट दो घंटे, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस एक घंटा, 12005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक घंटा, 12030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 14681 दिल्ली-जालंधर सिटी एक घंटा, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 1.30 घंटे, 64513 सहारनपुर-नंगलडैम मैमू एक घंटा, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी 1.30 घंटे, 12903 बांद्रा-अमृतसर 30 मिनट, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 20 मिनट, 20433 सूबेदारगंज-कटरा जम्मू मेल 30 मिनट, 64512 अंब अंदौरा-हरिद्वार मैमू 30 मिनट, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 20 मिनट, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मिनट, 19308 ऊना हिमाचल-इंदौर 20 मिनट, 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 30 मिनट, 19271 भावनगर-हरिद्वार 40 मिनट, 12920 कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 30 मिनट और ट्रेन नंबर 14679 दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी 1.20 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक घंटे की देरी से रवाना बस
अंबाला डिपो से दिल्ली, हिसार व पंजाब आदि की तरफ जाने वाली लगभग दर्जनभर बसों को अब सुबह पांच बजे की बजाय छह बजे चलाया जा रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा ने बताया कि जो भी बसें लंबी दूरी की सुबह पांच से छह के बीच चलती थीं, उन्हें कोहरे के कारण देरी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोहरे के कारण कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा चालक व परिचालक को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed