{"_id":"6945b54de738c86ab804a531","slug":"preparations-to-deal-with-fog-cantonment-board-will-repair-broken-roads-ambala-news-c-36-1-amb1001-154915-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कोहरे से निपटने की तैयारी, कैंटोनमेंट बोर्ड टूटी सड़कों को करेगा दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कोहरे से निपटने की तैयारी, कैंटोनमेंट बोर्ड टूटी सड़कों को करेगा दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी के सेन्य क्षेत्र स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड का कार्यालय। फाइल फोटो
विज्ञापन
अंबाला। कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन टूटी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, इसके अलावा सड़कों पर सफेद पट्टी और हादसे वाले स्थानों पर सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इस कार्य की शुरुआत बोर्ड के अधीन हीरेन रोड पर एसटीपी से आरएचए परेड स्कूल तक सड़क के जीर्णोद्धार से की जाएगी। इस सुविधा पर लगभग 48 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मुख्य सड़क के बनने से वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश के बाद से इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे और लोगों सहित वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
निविदा जारी
बोर्ड ने सड़कों को दुरुस्त करने, गड्ढों को भरने व कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निविदा जारी कर दी है ताकि जल्द से जल्द काम शुरु करवा दिया जाए। इसके अलावा बोर्ड के कुछ अन्य क्षेत्रों का भी आकलन किया जा रहा है ताकि यहां पर सुरक्षा से संबंधित उपाय किए जा सकें। इसके अलावा रात के समय वाहनों को रास्ते की जानकारी देने के लिए ट्रेफिक लाइटिंग सिस्टम को भी दुरुस्त रखने के निर्देश मुख्य अधिशासी अधिकारी की तरफ से दिए गए हैं, इसके अलावा स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तेजगति वाहन चालकों को यह आसानी से नजर आ सकें।
स्ट्रीट लाइटें की जा रही दुरुस्त
बोर्ड की तरफ से मुख्य सड़कों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया गया है ताकि अंधेरे की वजह से कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा संबंधित विभाग को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय सड़कों पर गोवंश न हो। इसके लिए भी विभागीय टीम को रात के समय निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोहरे को लेकर टूटी सड़कों, गड्ढों को भरने व दुर्घटना न हो, इसलिए चेतावनी संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सड़कों पर सफेद पट्टी हो, इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग को दे दी गई है, वहीं स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य लाइटों को रात के समय दुरुस्त रखा जाएगा।
- राहुल आनंद शर्मा, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड, अंबाला।
Trending Videos
निविदा जारी
बोर्ड ने सड़कों को दुरुस्त करने, गड्ढों को भरने व कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निविदा जारी कर दी है ताकि जल्द से जल्द काम शुरु करवा दिया जाए। इसके अलावा बोर्ड के कुछ अन्य क्षेत्रों का भी आकलन किया जा रहा है ताकि यहां पर सुरक्षा से संबंधित उपाय किए जा सकें। इसके अलावा रात के समय वाहनों को रास्ते की जानकारी देने के लिए ट्रेफिक लाइटिंग सिस्टम को भी दुरुस्त रखने के निर्देश मुख्य अधिशासी अधिकारी की तरफ से दिए गए हैं, इसके अलावा स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तेजगति वाहन चालकों को यह आसानी से नजर आ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्ट्रीट लाइटें की जा रही दुरुस्त
बोर्ड की तरफ से मुख्य सड़कों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया गया है ताकि अंधेरे की वजह से कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा संबंधित विभाग को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय सड़कों पर गोवंश न हो। इसके लिए भी विभागीय टीम को रात के समय निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोहरे को लेकर टूटी सड़कों, गड्ढों को भरने व दुर्घटना न हो, इसलिए चेतावनी संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सड़कों पर सफेद पट्टी हो, इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग को दे दी गई है, वहीं स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य लाइटों को रात के समय दुरुस्त रखा जाएगा।
- राहुल आनंद शर्मा, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड, अंबाला।

अंबाला छावनी के सेन्य क्षेत्र स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड का कार्यालय। फाइल फोटो