{"_id":"6928aebbad9068d5940ca63c","slug":"chaudhary-bansi-lal-university-team-was-runner-up-in-the-youth-festival-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143107-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: युवा महोत्सव में उपविजेता रही चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: युवा महोत्सव में उपविजेता रही चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की टीम
विज्ञापन
युवा महोत्सव में विजेता विद्यार्थियों के साथ कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी।
विज्ञापन
भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वीरवार को विश्वविद्यालय के पुराने प्रांगण में युवा महोत्सव की जीत की खुशी मनाई। सातवें युवा महोत्सव उत्कर्ष 2025 का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित कैंपस में 21 से 23 नवंबर तक हुआ था। इस महोत्सव में यूटीडी भिवानी के युवा कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया और विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा।
यूटीडी की टीम ने विभिन्न विधाओं में पांच प्रथम, 11 द्वितीय और छह तृतीय स्थान हासिल कर 22 विधाओं में अपना परचम लहराया। ट्रॉफी जीतने पर छात्र-छात्राओं ने प्रांगण में नाच-गाकर और झूमते हुए खुशियां मनाईं। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग ने अपने सभी इवेंट्स के डायरेक्टर और स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्मानी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसके पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और युवा कल्याण विभाग की टीम का विशेष योगदान है। युवा कल्याण विभाग सदैव विद्यार्थियों के हुनर को संवारने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत रहता है। निदेशिका डॉ सोनल शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। यूटीडी कल्चरल कॉर्डिनेटर डॉ अंशु ने बताया कि युवा समारोह में कलाकार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर डॉ लक्खा सिंह, डॉ वेद प्रकाश, डॉ रचना, डॉ दीपक, वीएम बेचैन, ज्ञानेंद्र राज और वीरेंद्र उपस्थित रहे।
इन स्पर्धाओं में यूटीडी के प्रतिभागियों ने प्राप्त किए स्थान
युवा महोत्सव में थिएटर सेक्शन में हरियाणवी माइम में प्रथम, हरियाणवी स्किट में द्वितीय और हिंदी नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिक सेक्शन में ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग और वेस्टर्न सोलो इंस्ट्रुमेंटल में प्रथम, इंडियन क्लासिक और वेस्टर्न वोकल सोलो में द्वितीय तथा ग्रुप सॉन्ग इंडियन, लाइट म्यूजिक वोकल और कव्वाली में तृतीय स्थान हासिल किया। डांस सेक्शन में हरियाणवी सोलो डांस में प्रथम स्थान, कोरियोग्राफी, ग्रुप डांस हरियाणवी और क्लासिकल डांस में द्वितीय स्थान पाया। लिटरेरी सेक्शन में हिंदी, उर्दू और डिबेट में द्वितीय स्थान हासिल हुआ। फाइन आर्ट सेक्शन में फोटोग्राफी में द्वितीय, जबकि पोस्टर मेकिंग और मेंहदी में तृतीय स्थान विद्यार्थियों के नाम रहा।
Trending Videos
यूटीडी की टीम ने विभिन्न विधाओं में पांच प्रथम, 11 द्वितीय और छह तृतीय स्थान हासिल कर 22 विधाओं में अपना परचम लहराया। ट्रॉफी जीतने पर छात्र-छात्राओं ने प्रांगण में नाच-गाकर और झूमते हुए खुशियां मनाईं। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग ने अपने सभी इवेंट्स के डायरेक्टर और स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्मानी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसके पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और युवा कल्याण विभाग की टीम का विशेष योगदान है। युवा कल्याण विभाग सदैव विद्यार्थियों के हुनर को संवारने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत रहता है। निदेशिका डॉ सोनल शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। यूटीडी कल्चरल कॉर्डिनेटर डॉ अंशु ने बताया कि युवा समारोह में कलाकार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर डॉ लक्खा सिंह, डॉ वेद प्रकाश, डॉ रचना, डॉ दीपक, वीएम बेचैन, ज्ञानेंद्र राज और वीरेंद्र उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्पर्धाओं में यूटीडी के प्रतिभागियों ने प्राप्त किए स्थान
युवा महोत्सव में थिएटर सेक्शन में हरियाणवी माइम में प्रथम, हरियाणवी स्किट में द्वितीय और हिंदी नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिक सेक्शन में ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग और वेस्टर्न सोलो इंस्ट्रुमेंटल में प्रथम, इंडियन क्लासिक और वेस्टर्न वोकल सोलो में द्वितीय तथा ग्रुप सॉन्ग इंडियन, लाइट म्यूजिक वोकल और कव्वाली में तृतीय स्थान हासिल किया। डांस सेक्शन में हरियाणवी सोलो डांस में प्रथम स्थान, कोरियोग्राफी, ग्रुप डांस हरियाणवी और क्लासिकल डांस में द्वितीय स्थान पाया। लिटरेरी सेक्शन में हिंदी, उर्दू और डिबेट में द्वितीय स्थान हासिल हुआ। फाइन आर्ट सेक्शन में फोटोग्राफी में द्वितीय, जबकि पोस्टर मेकिंग और मेंहदी में तृतीय स्थान विद्यार्थियों के नाम रहा।