{"_id":"6928af6306fbb112750003d9","slug":"on-the-second-day-haryana-won-three-competitions-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143104-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: दूसरे दिन हरियाणा ने तीन प्रतियोगिताओं में मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: दूसरे दिन हरियाणा ने तीन प्रतियोगिताओं में मारी बाजी
विज्ञापन
भीम स्टेडियम में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में बाधा दौड़ में भाग लेतीं खिलाड़ी।
विज्ञापन
भिवानी। भीम स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीरवार को प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले हुए। हरियाणा के प्रतिभागी तीन स्पर्धाओं में अव्वल रहे। वहीं केरल के खिलाड़ी दो, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के धावक एक-एक स्पर्धा में अव्वल रहे। प्रतियोगिता की अन्य स्पर्धाओं के मुकाबले शुक्रवार को आयोजित होंगे।
प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पदक और खेल किट देकर शिक्षा विभाग ने सम्मानित किया। दूसरे दिन स्पर्धा की शुरुआत संयुक्त निदेशक संजीव कुमार, कर्ण सिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. निर्मल दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, नोडल अधिकारी सत्यवान कोच और डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर करवाई।
सबसे पहले लड़कियों के अंडर 19 आयुवर्ग की 1500 मीटर दौड़ में हरियाणा की मुस्कान ने 4 मिनट 23 सेकेंड में दूरी पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा में महाराष्ट्र की स्नेहल भौषबे ने 4 मिनट 26 सेकेंड में दौड़ पूरी कर जीत दर्ज की। तीन किलोग्राम भार की तार गोला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा की दीपांशी ने 57.71 मीटर फेंक कर पहला स्थान जबकि हरियाणा की मीनू ने 53.18 मीटर फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ में केरल की आधितिया एजी ने 13.93 सेकेंड में पार कर पहला स्थान और केरल की विष्णुश्री एनएस ने 14.32 सेकेंड में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीन हजार मीटर पैदल चाल में महाराष्ट्र की वेदंती बलराम ने 14.02 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान जबकि पंजाब की सुमन प्रीत कौर ने 14.9 सेकेंड में दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया।
स्पर्धा में छाया रहा यूपी का छोरा
अंडर 19 आयुवर्ग के लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के विकास कुमार ने 3 मिनट 52 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली के बादल ने 3 मिनट 53 सेकेंड में दूरी पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। पांच हजार मीटर पैदल चाल में उत्तराखंड के तुषार पंवार ने 20 मिनट 28 सेकेंड में दूरी पूरी कर अव्वल जबकि राजस्थान के रोहित कुमार ने 20 मिनट 35 सेकेंड में दूरी पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की लंबी कूद में केरल के मोहम्मद असील ने 7.17 मीटर छलांग लगाकर पहला स्थान और केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनवित ने 7.06 मीटर छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
16 स्पर्धाओं में 48 प्रतिभागियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी जयबीर नाफरिया और शारीरिक शिक्षक विनोद पींकू ने बताया कि अब तक 16 स्पर्धाएं पूरी हो चुकी हैं और इनमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 स्पर्धा लड़कों की और 20 स्पर्धा लड़कियों की आयोजित की जा रही हैं जिसमें कुल 156 पदक वितरित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक आयोजित होगी।
Trending Videos
प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पदक और खेल किट देकर शिक्षा विभाग ने सम्मानित किया। दूसरे दिन स्पर्धा की शुरुआत संयुक्त निदेशक संजीव कुमार, कर्ण सिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. निर्मल दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, नोडल अधिकारी सत्यवान कोच और डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे पहले लड़कियों के अंडर 19 आयुवर्ग की 1500 मीटर दौड़ में हरियाणा की मुस्कान ने 4 मिनट 23 सेकेंड में दूरी पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा में महाराष्ट्र की स्नेहल भौषबे ने 4 मिनट 26 सेकेंड में दौड़ पूरी कर जीत दर्ज की। तीन किलोग्राम भार की तार गोला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा की दीपांशी ने 57.71 मीटर फेंक कर पहला स्थान जबकि हरियाणा की मीनू ने 53.18 मीटर फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ में केरल की आधितिया एजी ने 13.93 सेकेंड में पार कर पहला स्थान और केरल की विष्णुश्री एनएस ने 14.32 सेकेंड में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीन हजार मीटर पैदल चाल में महाराष्ट्र की वेदंती बलराम ने 14.02 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान जबकि पंजाब की सुमन प्रीत कौर ने 14.9 सेकेंड में दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया।
स्पर्धा में छाया रहा यूपी का छोरा
अंडर 19 आयुवर्ग के लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के विकास कुमार ने 3 मिनट 52 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली के बादल ने 3 मिनट 53 सेकेंड में दूरी पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। पांच हजार मीटर पैदल चाल में उत्तराखंड के तुषार पंवार ने 20 मिनट 28 सेकेंड में दूरी पूरी कर अव्वल जबकि राजस्थान के रोहित कुमार ने 20 मिनट 35 सेकेंड में दूरी पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की लंबी कूद में केरल के मोहम्मद असील ने 7.17 मीटर छलांग लगाकर पहला स्थान और केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनवित ने 7.06 मीटर छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
16 स्पर्धाओं में 48 प्रतिभागियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी जयबीर नाफरिया और शारीरिक शिक्षक विनोद पींकू ने बताया कि अब तक 16 स्पर्धाएं पूरी हो चुकी हैं और इनमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 स्पर्धा लड़कों की और 20 स्पर्धा लड़कियों की आयोजित की जा रही हैं जिसमें कुल 156 पदक वितरित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक आयोजित होगी।