{"_id":"6928afa7f0ed8ca44b01b76b","slug":"keeping-in-mind-the-increasing-number-of-passengers-the-railways-has-increased-the-number-of-coaches-in-trains-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143106-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। दिसंबर माह में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों के डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की है जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह बढ़ोतरी अस्थायी है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20409/20410 दिल्ली कैंट - बठिंडा - दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से 6 से 27 दिसंबर और तिरुपति से 8 से 29 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 14795/14796 भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 3 द्वितीय साधारण डिब्बे, गाड़ी संख्या 14705/14706 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 3 द्वितीय साधारण डिब्बे और गाड़ी संख्या 14725/14726 भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक तथा मथुरा से 4 दिसंबर से 3 जनवरी तक 2 द्वितीय साधारण डिब्बे अस्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20409/20410 दिल्ली कैंट - बठिंडा - दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से 6 से 27 दिसंबर और तिरुपति से 8 से 29 दिसंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 14795/14796 भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 3 द्वितीय साधारण डिब्बे, गाड़ी संख्या 14705/14706 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 3 द्वितीय साधारण डिब्बे और गाड़ी संख्या 14725/14726 भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक तथा मथुरा से 4 दिसंबर से 3 जनवरी तक 2 द्वितीय साधारण डिब्बे अस्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं।