{"_id":"6928aff239555ef61503b6db","slug":"national-means-cum-merit-scholarship-scheme-examination-will-be-held-on-30th-at-eight-centres-in-the-district-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-143093-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जिले में आठ केंद्रों पर 30 को होगी राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जिले में आठ केंद्रों पर 30 को होगी राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा 30 नवंबर को जिले में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जिले के 2,382 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा शहर के आठ केंद्रों पर आयोजित होगी। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी इस सुनहरे अवसर से वंचित न रहे। परीक्षा का समय तीन घंटे का रहेगा।
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने का संबल देती है। राजकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई करने वाले जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करेंगे उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। हर महीने एक हजार रुपये सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएंगे जिससे वे नोटबुक, पैन, स्कूल बैग, जूते व पढ़ाई से जुड़ी अन्य आवश्यक चीजें खरीद सकेंगे। यह आर्थिक सहायता उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए सहारा है जो परिवार की आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। परीक्षा का आयोजन विशेष रूप से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा परीक्षा का आयोजन
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता का परीक्षण होगा जिसमें 90 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दूसरे चरण में जनरल नॉलेज का परीक्षण होगा जिसमें 90 प्रश्न होंगे, प्रत्येक एक अंक के। इस चरण में सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।
विद्यार्थी आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 20 नवंबर से उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी अपना आधार नंबर और जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेशपत्र पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
शहर के इन स्कूलों में आयोजित होगी परीक्षा
गोस्वामी चंद्रगिरी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, बावड़ी गेट पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, वैश्य कालेज के पास राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, हनुमान ढाणी एसएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल, सराय चौपटा सैनिक हाई स्कूल, विद्या नगर फूला देवी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल; टीआइटी सीनियर सेकंडरी स्कूल, तोशाम रोड और दिनोद गेट स्थित वैश्य सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा आयोजित होगी।
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए 2,382 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जो सुबह 11 बजे शुरू होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। -कपिल शर्मा, जिला गणित विशेषज्ञ
Trending Videos
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने का संबल देती है। राजकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई करने वाले जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करेंगे उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। हर महीने एक हजार रुपये सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएंगे जिससे वे नोटबुक, पैन, स्कूल बैग, जूते व पढ़ाई से जुड़ी अन्य आवश्यक चीजें खरीद सकेंगे। यह आर्थिक सहायता उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए सहारा है जो परिवार की आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। परीक्षा का आयोजन विशेष रूप से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा परीक्षा का आयोजन
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता का परीक्षण होगा जिसमें 90 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दूसरे चरण में जनरल नॉलेज का परीक्षण होगा जिसमें 90 प्रश्न होंगे, प्रत्येक एक अंक के। इस चरण में सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।
विद्यार्थी आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 20 नवंबर से उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी अपना आधार नंबर और जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेशपत्र पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
शहर के इन स्कूलों में आयोजित होगी परीक्षा
गोस्वामी चंद्रगिरी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, बावड़ी गेट पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, वैश्य कालेज के पास राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, हनुमान ढाणी एसएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल, सराय चौपटा सैनिक हाई स्कूल, विद्या नगर फूला देवी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए 2,382 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जो सुबह 11 बजे शुरू होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। -कपिल शर्मा, जिला गणित विशेषज्ञ