{"_id":"6928b0380cf5a36bae093239","slug":"files-found-in-the-superintendents-car-sparked-a-controversy-in-the-irrigation-department-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143099-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: अधीक्षक की गाड़ी में मिलीं फाइलें तो सिंचाई विभाग में हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: अधीक्षक की गाड़ी में मिलीं फाइलें तो सिंचाई विभाग में हुआ विवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। बड़ चौक स्थित सिंचाई भवन यमुना जल सेवाएं परिमंडल कार्यालय में अधीक्षक पद पर तबादला हुए कर्मचारी की गाड़ी की डिक्की से कार्यालय की फाइलें बरामद होने पर वीरवार को विवाद हो गया। हालांकि अधीक्षक जोगेंद्र का भिवानी से जगाधरी तबादला हो चुका था।
तबादला होने के बाद अधीक्षक कार्यालय के दस्तावेज अपनी गाड़ी की डिक्की में ले जाने लगा जिस पर डिविजन कार्यालय के कर्मचारियों ने एतराज जताया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। यह घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे। गाड़ी की डिक्की खुलवाने पर कई फाइलों के बंडल बरामद हुए जिन्हें अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया। अधीक्षक कार्यालय के कमरे पर दूसरा ताला जड़कर चाबियां अधिकारियों के सुपुर्द कर दी गई।
कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों के अनुसार गाड़ी में अधीक्षक कार्यालय से जुड़ा जरूरी रिकॉर्ड नहीं बल्कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए पॉलिसी सर्कुलर अपने शौक से जमा करता रहा था और तबादला होने पर इन्हें अपने साथ ले जा रहा था। वहीं तबादला हुए कर्मचारी को बुधवार को कार्यालय में विधिवत विदाई पार्टी भी दी गई थी। जबकि वीरवार को गाड़ी में फाइलें ले जाने पर मामला गरमा गया।
कर्मचारियों के बीच उजागर हुई गुटबाजी
इस घटना के दौरान सिंचाई विभाग में कर्मचारियों की आपसी गुटबाजी भी सामने आई। सर्कल कार्यालय के तबादला हुए अधीक्षक द्वारा फाइलें साथ ले जाने पर डिविजन कार्यालय के कर्मचारियों ने विरोध किया। कर्मचारियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई। इसके बाद सर्कल कार्यालय का स्टाफ करीब आधा घंटा तक अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित रहा। अधीक्षक अभियंता ने कर्मचारियों को समझाया और संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
तबादला हुए कार्यालय अधीक्षक अपने साथ विभाग द्वारा समय-समय पर जारी पॉलिसी पत्र ले जा रहे थे। उनके पास कोई भी आफिसियल या गोपनीय रिकॉर्ड नहीं मिला है। ये कर्मचारी इन्हें शौकिया तौर पर संग्रहित करते रहे। यह कोई बड़ा मसला नहीं था, कर्मचारियों की आपसी बातचीत के बाद इसमें किसी भी तरह का संशय नहीं रहा। -ओमप्रकाश बिश्नोई, अधीक्षक अभियंता, यमुना जल सेवाएं परिमंडल, भिवानी
Trending Videos
तबादला होने के बाद अधीक्षक कार्यालय के दस्तावेज अपनी गाड़ी की डिक्की में ले जाने लगा जिस पर डिविजन कार्यालय के कर्मचारियों ने एतराज जताया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। यह घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे। गाड़ी की डिक्की खुलवाने पर कई फाइलों के बंडल बरामद हुए जिन्हें अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया। अधीक्षक कार्यालय के कमरे पर दूसरा ताला जड़कर चाबियां अधिकारियों के सुपुर्द कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों के अनुसार गाड़ी में अधीक्षक कार्यालय से जुड़ा जरूरी रिकॉर्ड नहीं बल्कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए पॉलिसी सर्कुलर अपने शौक से जमा करता रहा था और तबादला होने पर इन्हें अपने साथ ले जा रहा था। वहीं तबादला हुए कर्मचारी को बुधवार को कार्यालय में विधिवत विदाई पार्टी भी दी गई थी। जबकि वीरवार को गाड़ी में फाइलें ले जाने पर मामला गरमा गया।
कर्मचारियों के बीच उजागर हुई गुटबाजी
इस घटना के दौरान सिंचाई विभाग में कर्मचारियों की आपसी गुटबाजी भी सामने आई। सर्कल कार्यालय के तबादला हुए अधीक्षक द्वारा फाइलें साथ ले जाने पर डिविजन कार्यालय के कर्मचारियों ने विरोध किया। कर्मचारियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई। इसके बाद सर्कल कार्यालय का स्टाफ करीब आधा घंटा तक अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित रहा। अधीक्षक अभियंता ने कर्मचारियों को समझाया और संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
तबादला हुए कार्यालय अधीक्षक अपने साथ विभाग द्वारा समय-समय पर जारी पॉलिसी पत्र ले जा रहे थे। उनके पास कोई भी आफिसियल या गोपनीय रिकॉर्ड नहीं मिला है। ये कर्मचारी इन्हें शौकिया तौर पर संग्रहित करते रहे। यह कोई बड़ा मसला नहीं था, कर्मचारियों की आपसी बातचीत के बाद इसमें किसी भी तरह का संशय नहीं रहा। -ओमप्रकाश बिश्नोई, अधीक्षक अभियंता, यमुना जल सेवाएं परिमंडल, भिवानी