{"_id":"69543de9290fffa9ac01def0","slug":"2700-bags-of-urea-fertilizer-have-arrived-at-the-zamindara-society-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-149503-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: जमींदारा सोसायटी में पहुंचे यूरिया खाद के 2,700 बैग, वितरण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: जमींदारा सोसायटी में पहुंचे यूरिया खाद के 2,700 बैग, वितरण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
चरखी दादरी नगर स्थित जमींदारा सोसायटी कार्यालय में ट्रक से खाद के बैग उतारता श्रमिक।
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी शहर में मंगलवार को यूरिया खाद के 2,700 बैग और पहुंचे हैं। चार दिन पहले 1,225 बैग आए थे। अब धीरे-धीरे यूरिया खाद की मांग कम होने लगी है। इस माह करीब सात हजार एमटी यूरिया की आवक हुई है। इस समय पैक्स समितियों में भी यूरिया खाद बांटी जा रही है। अब यूरिया खाद की किल्लत दूर हो गई है।
विदित रहे जिले में पैक्स समितियों और शहर में जमींदारा सोसायटी की ओर से खाद का वितरण किया जा रहा है। अधिकतर किसान सरसों और गेहूं की पहली सिंचाई कर चुके हैं। सिंचाई के दौरान किसान यूरिया खाद का छिड़काव करते हैं। मेरी फसल, मेरा पोर्टल पर दर्ज जमीन के विवरण के हिसाब से यूरिया बांटी जा रही है।
यूरिया खाद की थोड़ी मात्रा में जरूरत जनवरी तक बनी रहेगी। किसान पहली और दूसरी सिंचाई के दौरान ही यूरिया खाद का छिड़काव करते हैं। जनवरी तक खाद की जरूरत कम होती जाएगी।
मंगलवार को 2,700 बैग यूरिया खाद पहुंची है। खाद लगातार बांटी जा रही है। खाद के लिए अब किसानों की लाइन भी नहीं लग रही है क्योंकि यूरिया खाद की तकरीबन पूर्ति हो गई है।
यूरिया की अगली खेप पहुंची है। यूरिया की कमी नहीं है। किसान रासायनिक खादों का कम से कम इस्तेमाल करें। खाद वितरण कार्य जारी है। - राजेश कुमार, प्रबंधक, जमींदारा सोसायटी, दादरी।
Trending Videos
विदित रहे जिले में पैक्स समितियों और शहर में जमींदारा सोसायटी की ओर से खाद का वितरण किया जा रहा है। अधिकतर किसान सरसों और गेहूं की पहली सिंचाई कर चुके हैं। सिंचाई के दौरान किसान यूरिया खाद का छिड़काव करते हैं। मेरी फसल, मेरा पोर्टल पर दर्ज जमीन के विवरण के हिसाब से यूरिया बांटी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूरिया खाद की थोड़ी मात्रा में जरूरत जनवरी तक बनी रहेगी। किसान पहली और दूसरी सिंचाई के दौरान ही यूरिया खाद का छिड़काव करते हैं। जनवरी तक खाद की जरूरत कम होती जाएगी।
मंगलवार को 2,700 बैग यूरिया खाद पहुंची है। खाद लगातार बांटी जा रही है। खाद के लिए अब किसानों की लाइन भी नहीं लग रही है क्योंकि यूरिया खाद की तकरीबन पूर्ति हो गई है।
यूरिया की अगली खेप पहुंची है। यूरिया की कमी नहीं है। किसान रासायनिक खादों का कम से कम इस्तेमाल करें। खाद वितरण कार्य जारी है। - राजेश कुमार, प्रबंधक, जमींदारा सोसायटी, दादरी।