{"_id":"69543e0f675a9dc92808b892","slug":"veteran-player-ramkishan-sharma-achieves-a-triple-century-of-medals-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-149510-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा के पदकों का तिहरा शतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा के पदकों का तिहरा शतक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा।
विज्ञापन
बाढड़ा (चरखी दादरी)। स्थानीय निवासी वयोवृद्ध खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने दिल्ली में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पदकों का तिहरा शतक पूरा कर लिया है। इससे पहले उन्होंने जीजेयू हिसार में आयोजित स्टेट मास्टर एथलेटिक्स में भी चार पदक जीते थे।
संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन की ओर से 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 13वें नेशनल गेम्स आयोजित किए गए। इन खेलों में रामकिशन शर्मा ने 400 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, 60 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद और त्रिकूद में पांच स्वर्ण पदक जीते।
शर्मा ने कहा कि उम्र कभी भी खेल के प्रति जुनून और मेहनत की राह में बाधा नहीं बनती। मेहनत, अनुशासन और लगन से हर मुकाम पाया जा सकता है। पदकों का तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी शर्मा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 पदक जीत चुके हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से शर्मा को सरकारी मदद नहीं मिल सकी है।
पूर्व चेयरमैन सुनील शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी ने रामकिशन को बधाई दी है।
Trending Videos
संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन की ओर से 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 13वें नेशनल गेम्स आयोजित किए गए। इन खेलों में रामकिशन शर्मा ने 400 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, 60 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद और त्रिकूद में पांच स्वर्ण पदक जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
शर्मा ने कहा कि उम्र कभी भी खेल के प्रति जुनून और मेहनत की राह में बाधा नहीं बनती। मेहनत, अनुशासन और लगन से हर मुकाम पाया जा सकता है। पदकों का तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी शर्मा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 पदक जीत चुके हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से शर्मा को सरकारी मदद नहीं मिल सकी है।
पूर्व चेयरमैन सुनील शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी ने रामकिशन को बधाई दी है।