{"_id":"6945b07e4ebd338be801b9de","slug":"citizens-should-be-cautious-during-dense-fog-and-cold-wave-and-follow-safety-rules-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149002-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: घने कोहरे, शीतलहर में सावधानी बरतें नागरिक, सुरक्षा नियमों की करें पालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: घने कोहरे, शीतलहर में सावधानी बरतें नागरिक, सुरक्षा नियमों की करें पालन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। घने कोहरे और शीतलहर के मद्देनज़र उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कह कि सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए वाहन चालकों को धीमी गति अपनाने, लो बीम लाइट का उपयोग करने और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का नियमित निरीक्षण करें और जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें।
उपायुक्त ने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए हरियाणा सरकार की ओर से विशेष सलाह जारी की गई है। इसके तहत जरूरतमंद लोगों के ठहरने के लिए अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रैन बसेरों में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढक कर रखें। घरों में ठंडी हवा के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें। अनावश्यक यात्रा से बचें और भीगने की स्थिति में तुरंत सूखे कपड़े पहनें। बुजुर्गों, बच्चों और नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखें। आवश्यकता पड़ने पर ही रूम हीटर का प्रयोग करें और हवा की निकासी का उचित प्रबंध रखें।
फसलों, पशुओं का रखें ध्यान : उपायुक्त ने कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वे किसानों और पशुपालकों को सर्दी के मौसम में फसलों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक करें। उन्होंने बताया कि शीतलहर के दौरान पशुओं को अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, इसलिए उन्हें पर्याप्त भोजन दिया जाए।
Trending Videos
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का नियमित निरीक्षण करें और जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए हरियाणा सरकार की ओर से विशेष सलाह जारी की गई है। इसके तहत जरूरतमंद लोगों के ठहरने के लिए अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रैन बसेरों में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढक कर रखें। घरों में ठंडी हवा के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें। अनावश्यक यात्रा से बचें और भीगने की स्थिति में तुरंत सूखे कपड़े पहनें। बुजुर्गों, बच्चों और नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखें। आवश्यकता पड़ने पर ही रूम हीटर का प्रयोग करें और हवा की निकासी का उचित प्रबंध रखें।
फसलों, पशुओं का रखें ध्यान : उपायुक्त ने कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वे किसानों और पशुपालकों को सर्दी के मौसम में फसलों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक करें। उन्होंने बताया कि शीतलहर के दौरान पशुओं को अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, इसलिए उन्हें पर्याप्त भोजन दिया जाए।