{"_id":"6945ae25962fab64c30ecf24","slug":"man-duped-of-rs-10-lakh-on-pretext-of-gold-necklace-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149023-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सोने की माला का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे दस लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सोने की माला का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे दस लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी शहर में असली सोने की माला देने का झांसा देकर भिवानी निवासी व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगों ने पहले असली चांदी का सिक्का और सोने के मनके दिखाकर पीड़ित का भरोसा जीता, इसके बाद नकली सोने की माला थमाकर फरार हो गए। यह घटना गत मार्च माह की है। दादरी सिटी थाना पुलिस ने अब शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भिवानी के सेक्टर-23 निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलआईसी का एजेंट है और उसने भिवानी नया बाजार रोड पर कार्यालय बनाया हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीती 28 फरवरी को एक व्यक्ति उसके कार्यालय में आया और बैंक के बारे में पूछा। उसने कहा कि यहां बैंक नहीं है और क्या काम है। जिस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसके पास चांदी के सिक्के हैं और उसे ये जमा कराने हैं। साथ ही कहा कि उसे रुपयों की जरूरत है इसलिए वह ये सिक्के खरीद ले।शिकायतकर्ता के अनुसार उसके द्वारा पूछने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसके पास सोने की एक माला भी है। वे खुदाई का काम करते हैं और कुरुक्षेत्र में मकान तोड़ते समय ये खुदाई में मिले है। इस दौरान उक्त व्यक्ति उसे चांदी का एक सिक्का देकर दादरी में आकर माला देखने की बात कहकर चला गया।शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने चेक करवाया तो वह सिक्का असली था। अगले दिन उसने उक्त व्यक्ति के पास फोन किया तो उसे दादरी के भगवान परशुराम चौक के समीप बुलाया। जहां पर उक्त व्यक्ति के साथ एक महिला भी थी। उन्होंने उसे सोने की एक माला दिखाई और उसमें से दो मनके तोड़कर नमूने के तौर पर दे दिए। उसने भिवानी आकर चेक करवाए तो वे सोने के मिले। जिस पर चार मार्च को वह अपने भाई सुनील व राजीव तथा भांजा केशव के साथ गाड़ी में 10 लाख रुपये दादरी में पहुंच गया।यहां पर उक्त व्यक्ति के अलावा एक व्यक्ति तथा एक महिला भी थी। उसने 10 लाख रुपये उन्हें दे दिए और उक्त लोगों ने सोने की माला बैग में डालकर दे दी। उन्होंने भिवानी पहुंच कर माला चेक करवाई तो वह नकली मिली।जब उसने उक्त व्यक्ति के पास फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। पहले उसने घटना की शिकायत भिवानी सिविल लाइन पुलिस थाना में दी तो उन्होंने दादरी का क्षेत्राधिकार बताया। जिसके बाद उसने दादरी सिटी थाना पुलिस को घटना की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos