{"_id":"6945b026dece62780d0b546c","slug":"youths-were-made-to-take-a-pledge-to-stay-away-from-drugs-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149010-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: युवाओं को नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: युवाओं को नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। इस दौरान युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने का संकल्प दिलवाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सीजेएम संजीव काजला के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गुप्ता और नगर पार्षद विनोद सिंहमार ने की। इस दौरान पैनल अधिवक्ता सोमवीर सांगवान व अधिकार रक्षक रोहताश शर्मा ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
अधिवक्ता सोमवीर सांगवान ने बताया कि लोगों को नशे के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए प्राधिकरण की ओर से एक माह तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता शेखर शर्मा ने कहा कि युवा नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जागरूक और संस्कारित युवा ही स्वस्थ समाज की नींव हैं। पार्षद विनोद सिंहमार ने कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ है। खेल, योग, कौशल विकास एवं स्वैच्छिक सेवा से जुड़कर युवा सकारात्मक ऊर्जा विकसित कर नशे से दूर रह सकते हैं।
पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गुप्ता ने नशे के कारण बढ़ते अपराधों और सामाजिक अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण की ओर से संचालित जागरूकता कार्यक्रम नशे की रोकथाम में प्रभावी सिद्ध हो सकते हैं।
अधिकार मित्र रोहताश शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुहिम से जुड़कर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और कानून की पालना के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।
Trending Videos
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सीजेएम संजीव काजला के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गुप्ता और नगर पार्षद विनोद सिंहमार ने की। इस दौरान पैनल अधिवक्ता सोमवीर सांगवान व अधिकार रक्षक रोहताश शर्मा ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता सोमवीर सांगवान ने बताया कि लोगों को नशे के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए प्राधिकरण की ओर से एक माह तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता शेखर शर्मा ने कहा कि युवा नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जागरूक और संस्कारित युवा ही स्वस्थ समाज की नींव हैं। पार्षद विनोद सिंहमार ने कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ है। खेल, योग, कौशल विकास एवं स्वैच्छिक सेवा से जुड़कर युवा सकारात्मक ऊर्जा विकसित कर नशे से दूर रह सकते हैं।
पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गुप्ता ने नशे के कारण बढ़ते अपराधों और सामाजिक अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण की ओर से संचालित जागरूकता कार्यक्रम नशे की रोकथाम में प्रभावी सिद्ध हो सकते हैं।
अधिकार मित्र रोहताश शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुहिम से जुड़कर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और कानून की पालना के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।