{"_id":"69543d6b1a74e9808c0b3cde","slug":"drive-carefully-in-fog-and-dense-mist-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149507-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: धुंध, घने कोहरे में सावधानी से चलाएं वाहन, सर्दी से बचाव के लिए बरतें विशेष सावधानियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: धुंध, घने कोहरे में सावधानी से चलाएं वाहन, सर्दी से बचाव के लिए बरतें विशेष सावधानियां
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
चरखी दादरी के भगवान परशुराम चौक के पास सोमवार रात छाई धुंध।
विज्ञापन
चरखी दादरी। हरियाणा सरकार ने आमजन सहित पशुओं को सर्दी और शीतलहर से बचाव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने नागरिकों से शीतलहर और सर्दी से बचाव के लिए एडवाइजरी का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आमजन सावधानी बरत कर सर्दी से अपना और अपने पशुओं का बचाव कर सकते हैं।
सर्दी से बचाव के लिए आमजन अपने पास पर्याप्त कपड़ों की उपलब्धता रखें। घर में ठंडी हवा का प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें।
गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। शरीर को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। शरीर की गर्माहट बनाए रखने के लिए अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने पहनें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्यवर्धक भोजन लें।
उपायुक्त डाॅ. नागपाल ने बताया कि शीतलहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवनयापन के लिए अधिक भोजन की जरूरत होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके।
विटामिन सी से भरपूर फल, सब्जियों का करें सेवन
सीएमओ डॉ. नरेश कुमार ने सर्दी से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं। इससे ठंड से लड़ने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। शराब का सेवन न करें, यह शरीर के तापमान को कम करता है। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें। रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में कोयला जलाना खतरनाक हो सकता है।
Trending Videos
सर्दी से बचाव के लिए आमजन अपने पास पर्याप्त कपड़ों की उपलब्धता रखें। घर में ठंडी हवा का प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। शरीर को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। शरीर की गर्माहट बनाए रखने के लिए अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने पहनें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्यवर्धक भोजन लें।
उपायुक्त डाॅ. नागपाल ने बताया कि शीतलहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवनयापन के लिए अधिक भोजन की जरूरत होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके।
विटामिन सी से भरपूर फल, सब्जियों का करें सेवन
सीएमओ डॉ. नरेश कुमार ने सर्दी से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं। इससे ठंड से लड़ने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। शराब का सेवन न करें, यह शरीर के तापमान को कम करता है। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें। रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में कोयला जलाना खतरनाक हो सकता है।