{"_id":"69485297c3eccff9c60b5338","slug":"regular-meditation-leads-to-mental-and-physical-development-dr-bhupendra-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149104-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"नियमित ध्यान से होता है मानसिक और शारीरिक विकास : डॉ. भूपेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नियमित ध्यान से होता है मानसिक और शारीरिक विकास : डॉ. भूपेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
डॉ. भूपेंद्र चांदवास।
विज्ञापन
चरखी दादरी। रविवार को विश्व भर में ध्यान दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक करना रहा। ध्यान को मेडिटेशन भी कहा जाता है। विश्व ध्यान दिवस पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र चांदवास ने लोगों को जीवन में सकारात्मक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोगों के अंदर तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, मानसिक अशांति, बैचेनी, एकाग्रता में कमी आदि देखने को मिलती है। धीरे-धीरे ऐसे तत्व मनुष्य के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।
डॉ. भूपेंद्र चांदवास ने बताया कि नित्य ध्यान क्रिया करने से मनुष्य का तनाव कम होता है। ब्लड प्रेशर और दिल की सेहत दुरुस्त रहती है। नींद अच्छी आती है और मन को शांति मिलती है। नियमित ध्यान करने से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और मन की भावनाओं का संतुलन बना रहता है। डॉ. ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने दैनिक जीवन में हर रोज ध्यान क्रिया अवश्य करें।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोगों के अंदर तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, मानसिक अशांति, बैचेनी, एकाग्रता में कमी आदि देखने को मिलती है। धीरे-धीरे ऐसे तत्व मनुष्य के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. भूपेंद्र चांदवास ने बताया कि नित्य ध्यान क्रिया करने से मनुष्य का तनाव कम होता है। ब्लड प्रेशर और दिल की सेहत दुरुस्त रहती है। नींद अच्छी आती है और मन को शांति मिलती है। नियमित ध्यान करने से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और मन की भावनाओं का संतुलन बना रहता है। डॉ. ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने दैनिक जीवन में हर रोज ध्यान क्रिया अवश्य करें।