सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   2610 students appeared for the scholarship exam at 10 centres, 260 did not turn up

Fatehabad News: 10 केंद्रों पर 2610 विद्यार्थियों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा, 260 नहीं पहुंचे देने

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 30 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
2610 students appeared for the scholarship exam at 10 centres, 260 did not turn up
फतेहाबाद में एनएमएमएस की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते हुए विद्यार्थीस्त्रोत ​शिक्षा विभ
विज्ञापन
फतेहाबाद। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा 2025-26 में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा जिला मुख्यालय पर ली गई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 10 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा हुई।
Trending Videos


परीक्षा में 90 फीसदी विद्यार्थी पहुंचे जबकि 260 अनुपस्थित रहे। योजना के लिए जिले से 2870 विद्यार्थियों ने आवेदन कर रखा था। चयनित विद्यार्थियों को चार साल तक एक-एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा की व्यवस्था की। पुलिसकर्मी केंद्रों पर तैनात रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चेकिंग के लिए उड़नदस्ता तैनात किया गया था, निरीक्षण के दौरान नकल का कोई केस नहीं मिला। परीक्षा के लिए डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें शिक्षक दिनेश, अनुराग धारीवाल, दिलबाग सिंह मौजूद रहे। एनएमएमएस परीक्षा दो भागों में ली गई। जिसमें मानसिक योग्यता परख और शैक्षणिक योग्यता परख रही। दोनों ही परीक्षाओं की अवधि 90-90 मिनट रही। प्रत्येक पेपर में 90 प्रश्न पूछे गए। इनमें से 36 प्रश्न अनिवार्य रूप से सही करने हैं।



-



परीक्षा में शामिल विद्यार्थी

स्कूल परीक्षार्थी उपस्थित अनुपस्थित

आर्यभट्ट हाई स्कूल 312 266 46

बाल भारती स्कूल 312 282 30

राजकीय कन्या स्कूल 311 298 13

राम सेवा समिति स्कूल 311 305 6

सीनियर मॉडल स्कूल 311 286 25

ओम निवास स्कूल 312 285 27

राजकीय हाई स्कूल भोडिया खेड़ा 309 271 38

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खंड दो 309 278 31

राम सेवा समिति स्कूल खंड दो 165 153 12

सीनियर मॉडल स्कूल खंड दो 218 186 32

-

1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से लेकर बारहवीं तक 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। चार वर्षों में यह राशि कुल 48,000 रुपये बनती है। ये राशि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति जारी रहने के लिए विद्यार्थियों को हर वर्ष विद्यालय में न्यूनतम उपस्थिति और प्रदर्शन मानकों को पूरा करना अनिवार्य रहेगा। निर्धारित नियमों के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।



-





पहले इन विद्यार्थियों का हो चुका है चयन



2016-17 में 76

2017-18 में 106



2018-19 में 158

2019-20 में 163



2020-21 में 216

2021-22 में 248



2022-23 में 232

2023-24 में 141



2024-25 में 143

-



एनएमएमएस के तहत जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। नकल का कोई केस नहीं मिला है। जो विद्यार्थी चयनित होंगे, उन्हें चार साल तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

-रमेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed