{"_id":"692c87a24abd771e4d0e6f09","slug":"new-gupta-colony-residents-demand-stop-construction-of-beer-bar-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-144499-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: न्यू गुप्ता कॉलोनीवासियों की मांग, बीयर बार निर्माण रोकें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: न्यू गुप्ता कॉलोनीवासियों की मांग, बीयर बार निर्माण रोकें
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टोहाना। रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन न्यू गुप्ता कॉलोनी की बैठक प्रधान पवन गिरधर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कॉलोनी की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बादहाल ही में जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती को सौंपे गए बीयर बार न बनाने देने की मांग पत्र पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रधान पवन गिरधर ने बताया कि कॉलोनी के प्रवेश मार्ग पर एक कैफे एंड रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है। रेस्टोरेंट के संचालक ने आबकारी एवं कराधान विभाग में बीयर बार (एल-4 एल-5) का लाइसेंस आवेदन किया है और इसे बीयर बार में बदलने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी में कोचिंग सेंटर, आईलेट्स सेंटर, जिम और अस्पताल भी हैं। यहां पर विद्यार्थियों, महिलाओं और आमजन का आवागमन लगातार रहता है। यदि रेस्टोरेंट को बीयर बार का लाइसेंस मिल गया तो कॉलोनीवासियों और शहर के विद्यार्थियों को गंभीर परेशानी हो सकती है और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है।
बैठक में कॉलोनीवासियों ने यह भी बताया कि नगर परिषद के पास नक्शे के अनुसार प्लॉट नंबर 146 और 147 रिहायशी निर्माण के लिए स्वीकृत हैं, जबकि इन पर कॉमर्शियल निर्माण किया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है। बैठक के बाद जिला उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त से मांग की कि उक्त सभी गंभीर मामलों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रधान पवन गिरधर, विक्रम प्रभाकर, सुरेंद्र कुमार, अशोक भाटिया, मनीष गोयल, सुधीर शर्मा, योगेश शर्मा सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रधान पवन गिरधर ने बताया कि कॉलोनी के प्रवेश मार्ग पर एक कैफे एंड रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है। रेस्टोरेंट के संचालक ने आबकारी एवं कराधान विभाग में बीयर बार (एल-4 एल-5) का लाइसेंस आवेदन किया है और इसे बीयर बार में बदलने का प्रयास कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कॉलोनी में कोचिंग सेंटर, आईलेट्स सेंटर, जिम और अस्पताल भी हैं। यहां पर विद्यार्थियों, महिलाओं और आमजन का आवागमन लगातार रहता है। यदि रेस्टोरेंट को बीयर बार का लाइसेंस मिल गया तो कॉलोनीवासियों और शहर के विद्यार्थियों को गंभीर परेशानी हो सकती है और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है।
बैठक में कॉलोनीवासियों ने यह भी बताया कि नगर परिषद के पास नक्शे के अनुसार प्लॉट नंबर 146 और 147 रिहायशी निर्माण के लिए स्वीकृत हैं, जबकि इन पर कॉमर्शियल निर्माण किया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है। बैठक के बाद जिला उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त से मांग की कि उक्त सभी गंभीर मामलों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रधान पवन गिरधर, विक्रम प्रभाकर, सुरेंद्र कुमार, अशोक भाटिया, मनीष गोयल, सुधीर शर्मा, योगेश शर्मा सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद रहे।