{"_id":"691f5802a663b4502c0419ee","slug":"3546-students-took-a-quiz-on-traffic-rules-in-schools-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144015-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: स्कूलों में 3546 विद्यार्थियों ने दी यातायात नियमों पर क्विज परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: स्कूलों में 3546 विद्यार्थियों ने दी यातायात नियमों पर क्विज परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यार्थीस्त्रोत स्कूल
विज्ञापन
फतेहाबाद। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वीरवार को डीएसपी मुख्यालय एवं क्राइम कुलवंत सिंह के नेतृत्व में खंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
जिले में चार स्तर में ये परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 3546 विद्यार्थी शामिल हुए। इससे पहले स्कूल स्तर पर परीक्षा ली गई थी। खंड स्तर पर चयनित विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेंगे। ट्रैफिक थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
वीरवार को पहले स्तर में कक्षा तीसरी से पांचवीं, दूसरे में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे में कक्षा नौंवी से बारहवीं और इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे । इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सहायक नोडल के रूप में अंजू बाला और डॉ नीतू डूडेजा ने अहम भूमिका निभाई।
-
परीक्षा में ये पूछे गए सवाल
- बच्चों को यातायात संकेतों, सुरक्षित ड्राइविंग, हेल्मेट व सीट बेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे और सड़क पर चलते समय सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
- क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से सरल एवं व्यावहारिक प्रश्न पूछे गए, ताकि वे यातायात नियमों को समझें और अपने दैनिक जीवन में उनका पालन कर सकें।
- ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
-- -- -
खंड में 690 ने दी परीक्षा
पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंडस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फतेहाबाद खंड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के 690 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार के लिए प्रेरित करना था। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व बताया।
-
जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा, विशेष रूप से युवाओं एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी सही जानकारी प्रदान की जाए। इसी के तहत प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
-सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक
-- -- -- -- -- --
ब्लॉक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में 700 बच्चों ने लिया भाग
टोहाना। राजकीय स्कूल परिसर में वीरवार को ब्लॉकस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 700 बच्चों ने भाग लिया।
इस परीक्षा की देखरेख ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज धर्म चंद की टीम ने की। इंचार्ज धर्म चंद ने बताया कि इस ब्लॉकस्तरीय परीक्षा में स्कूली स्तर पर विजेता रहे बच्चों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे जिला स्तर पर भाग लेंगे। जिला स्तर के विजेताओं को रेंज स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। रेंज स्तर से विजेता रहे बच्चे प्रदेश स्तर पर भाग लेंगे। यहां से जीतने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार व विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ट्रैफिक नियमों बारे जागरूक करना है।
Trending Videos
जिले में चार स्तर में ये परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 3546 विद्यार्थी शामिल हुए। इससे पहले स्कूल स्तर पर परीक्षा ली गई थी। खंड स्तर पर चयनित विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेंगे। ट्रैफिक थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार को पहले स्तर में कक्षा तीसरी से पांचवीं, दूसरे में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे में कक्षा नौंवी से बारहवीं और इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे । इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सहायक नोडल के रूप में अंजू बाला और डॉ नीतू डूडेजा ने अहम भूमिका निभाई।
-
परीक्षा में ये पूछे गए सवाल
- बच्चों को यातायात संकेतों, सुरक्षित ड्राइविंग, हेल्मेट व सीट बेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे और सड़क पर चलते समय सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
- क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से सरल एवं व्यावहारिक प्रश्न पूछे गए, ताकि वे यातायात नियमों को समझें और अपने दैनिक जीवन में उनका पालन कर सकें।
- ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
खंड में 690 ने दी परीक्षा
पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंडस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फतेहाबाद खंड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के 690 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार के लिए प्रेरित करना था। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व बताया।
-
जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा, विशेष रूप से युवाओं एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी सही जानकारी प्रदान की जाए। इसी के तहत प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
-सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक
ब्लॉक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में 700 बच्चों ने लिया भाग
टोहाना। राजकीय स्कूल परिसर में वीरवार को ब्लॉकस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 700 बच्चों ने भाग लिया।
इस परीक्षा की देखरेख ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज धर्म चंद की टीम ने की। इंचार्ज धर्म चंद ने बताया कि इस ब्लॉकस्तरीय परीक्षा में स्कूली स्तर पर विजेता रहे बच्चों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे जिला स्तर पर भाग लेंगे। जिला स्तर के विजेताओं को रेंज स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। रेंज स्तर से विजेता रहे बच्चे प्रदेश स्तर पर भाग लेंगे। यहां से जीतने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार व विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ट्रैफिक नियमों बारे जागरूक करना है।