{"_id":"691f56fc9bb1ac47f009e80f","slug":"38-wanted-criminals-arrested-under-operation-trek-down-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143977-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पकड़े गए 38 वांछित अपराधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पकड़े गए 38 वांछित अपराधी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पुलिस ने संगठित अपराध, हत्या, लूट, हत्या प्रयास, अवैध हथियार, न्यायालयों में वांछित तथा नशा तस्करी जैसे संगीन मामलों में शामिल 38 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 5 हत्या, 9 हत्या प्रयास के आरोपी, 24 संगठित अपराध से जुड़े अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
अभियान के दौरान अवैध हथियार के आठ मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान 11 अवैध हथियार, 57 कारतूस व 13 खाली खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा नशा तस्करी की 18 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 27 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे 5 किलो 197 ग्राम अफीम, 4 किलो 991 ग्राम चूरा पोस्त, 3 किलो 200 ग्राम गांजा, 666 ग्राम हेरोइन शामिल है।
-
संपत्ति होगी कुर्क
एसपी ने बताया कि 33 अपराधियों जिनमें 15 पीओ और एनडीपीएस एक्ट के तहत 18 नशा तस्कर की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया पूर्ण की है। अभियान के दौरान हाईकोर्ट से सजायाफ्ता और पैरोल पर आए अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया गया। कई चोरी के वाहन, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।
Trending Videos
अभियान के दौरान अवैध हथियार के आठ मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान 11 अवैध हथियार, 57 कारतूस व 13 खाली खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा नशा तस्करी की 18 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 27 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे 5 किलो 197 ग्राम अफीम, 4 किलो 991 ग्राम चूरा पोस्त, 3 किलो 200 ग्राम गांजा, 666 ग्राम हेरोइन शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
संपत्ति होगी कुर्क
एसपी ने बताया कि 33 अपराधियों जिनमें 15 पीओ और एनडीपीएस एक्ट के तहत 18 नशा तस्कर की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया पूर्ण की है। अभियान के दौरान हाईकोर्ट से सजायाफ्ता और पैरोल पर आए अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया गया। कई चोरी के वाहन, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।