{"_id":"691f595f8c0ec0c6a602603f","slug":"investigation-committee-formed-in-the-case-of-encroachment-on-ratia-municipality-land-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-144014-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रतिया नगर पालिका की जमीन पर कब्जा मामले में जांच कमेटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रतिया नगर पालिका की जमीन पर कब्जा मामले में जांच कमेटी गठित
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रतिया। नगर पालिका की करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने जिला उपायुक्त के निर्देशों पर जांच समिति गठित कर दी है। इसकी शुरुआत पार्षदों के उस आरोप से हुई, जिसमें कहा गया था कि नगर पालिका अधिकारियों की शह से कीमती जमीन पर अवैध कब्जे करवाए जा रहे हैं।
इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त ने नगर पालिका सचिव को पूरे मामले की जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जांच समिति में पालिका अभियंता पंकज और कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र को शामिल किया गया है। समिति उक्त जगहों का निरीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करेगी। शिकायतकर्ता पार्षदों की भागीदारी भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा बनेगी ताकि तथ्य सामने आ सकें।
बता दें कि कुछ दिन पहले दस पार्षदों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नगर पालिका कार्यालय में कई दिनों तक धरना दिया था। पार्षदों ने उपायुक्त को भेजी शिकायत में कहा था कि नगर पालिका की जमीन पर धीरे-धीरे अवैध रूप से कब्जे हो रहे हैं।
उपायुक्त के निर्देश मिलते ही नगर पालिका सचिव शुभम कुमार ने दो सदस्यीय समिति का गठन कर कार्य आरंभ करा दिया। पार्षद विजय कुमार सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि जमीन कब्जा प्रकरण की उच्च स्तरीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच होने पर कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। पार्षदों का कहना है कि जांच में किसी प्रकार की खानापूर्ति न हो, बल्कि वास्तविक स्थिति सामने लाने का प्रयास किया जाए। नगर पालिका की जो भी जमीन अवैध कब्जे में पाई जाए, उसे तुरंत खाली करवाते हुए चहारदीवारी करवाई जाए ताकि भविष्य में कोई फिर से उस पर कब्जा न कर सके।
Trending Videos
इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त ने नगर पालिका सचिव को पूरे मामले की जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जांच समिति में पालिका अभियंता पंकज और कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र को शामिल किया गया है। समिति उक्त जगहों का निरीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करेगी। शिकायतकर्ता पार्षदों की भागीदारी भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा बनेगी ताकि तथ्य सामने आ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि कुछ दिन पहले दस पार्षदों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नगर पालिका कार्यालय में कई दिनों तक धरना दिया था। पार्षदों ने उपायुक्त को भेजी शिकायत में कहा था कि नगर पालिका की जमीन पर धीरे-धीरे अवैध रूप से कब्जे हो रहे हैं।
उपायुक्त के निर्देश मिलते ही नगर पालिका सचिव शुभम कुमार ने दो सदस्यीय समिति का गठन कर कार्य आरंभ करा दिया। पार्षद विजय कुमार सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि जमीन कब्जा प्रकरण की उच्च स्तरीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच होने पर कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। पार्षदों का कहना है कि जांच में किसी प्रकार की खानापूर्ति न हो, बल्कि वास्तविक स्थिति सामने लाने का प्रयास किया जाए। नगर पालिका की जो भी जमीन अवैध कब्जे में पाई जाए, उसे तुरंत खाली करवाते हुए चहारदीवारी करवाई जाए ताकि भविष्य में कोई फिर से उस पर कब्जा न कर सके।