{"_id":"697ba0b991b35b2812033833","slug":"four-wheelers-will-not-enter-the-mobile-market-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147780-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: मोबाइल मार्केट में नहीं होगी चार पहिया वाहनों की एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: मोबाइल मार्केट में नहीं होगी चार पहिया वाहनों की एंट्री
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के मोबाइल मार्केट में दुकानदारों को निर्देश देते हुए संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। मोबाइल फोन मार्केट में अब चार पहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। ट्रैफिक थाना प्रभारी जयसिंह ने टीम के साथ निरीक्षण करते हुए दुकानदारों और वाहन चालकों को निर्देश दिए कि चार पहिया वाहन मल्टीपर्पज पार्किंग में ही खड़े किए जाएं। केवल दोपहिया वाहनों को मार्केट में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
एसएचओ ने दुकानदारों को कहा कि वे खुद पार्किंग और वाहन प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। चार पहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही थी, इसलिए अब प्रवेश प्वाइंट पर अवरोधक लगाए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए कि अपने चार पहिया वाहनों को पार्किंग में रखें और मार्केट में केवल व्यावसायिक गतिविधियों पर ध्यान दें।
-
पार्किंग के बावजूद बिगड़ रही व्यवस्था
अमर उजाला के वीरवार के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए मोबाइल फोन मार्केट के दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं। मोबाइल फोन मार्केट में करीब 150 दुकानदार है। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद जाम की स्थिति बन रही है। वाहन गलत ढंग से खड़े होने के कारण पालिका रोड तक जाम की स्थिति बन जाती है।
-
मोबाइल मार्केट में पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है। दुकानदारों को कहा गया है कि चार पहिया वाहनों की एंट्री न होने दें और दुपहिया वाहनों को भी सही ढंग से खड़ा करें।
-जयसिंह, प्रभारी, ट्रैफिक थाना
Trending Videos
एसएचओ ने दुकानदारों को कहा कि वे खुद पार्किंग और वाहन प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। चार पहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही थी, इसलिए अब प्रवेश प्वाइंट पर अवरोधक लगाए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए कि अपने चार पहिया वाहनों को पार्किंग में रखें और मार्केट में केवल व्यावसायिक गतिविधियों पर ध्यान दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
पार्किंग के बावजूद बिगड़ रही व्यवस्था
अमर उजाला के वीरवार के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए मोबाइल फोन मार्केट के दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं। मोबाइल फोन मार्केट में करीब 150 दुकानदार है। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद जाम की स्थिति बन रही है। वाहन गलत ढंग से खड़े होने के कारण पालिका रोड तक जाम की स्थिति बन जाती है।
-
मोबाइल मार्केट में पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है। दुकानदारों को कहा गया है कि चार पहिया वाहनों की एंट्री न होने दें और दुपहिया वाहनों को भी सही ढंग से खड़ा करें।
-जयसिंह, प्रभारी, ट्रैफिक थाना