{"_id":"69483f040ef7ea41cf0c3d74","slug":"why-be-afraid-of-miscreants-when-durga-shakti-is-around-the-team-is-stationed-at-51-hot-spots-and-35-hot-routes-hisar-news-c-21-hsr1005-775260-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: क्यों घबराएं मनचलों से जब दुर्गा शक्ति है ना...51 हॉट स्पॉट और 35 हॉट रूट पर तैनात रहती है टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: क्यों घबराएं मनचलों से जब दुर्गा शक्ति है ना...51 हॉट स्पॉट और 35 हॉट रूट पर तैनात रहती है टीम
विज्ञापन
शहर के एक चौक पर महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा में तैनात दुर्गा शक्ति टीम।
विज्ञापन
प्रिया पंवार
हिसार। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम ने शहर में निगरानी एरिया बढ़ा दिया है। खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूल-कॉलेज जाने को रास्तों और शाम के बाद सुनसान रिहायशी इलाकों में निगरानी के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 102 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। आपात स्थितियों में किसी भी महिला को मदद की जरूरत हो तो डायल 112 पर फोन कर सकती हैं।
टीम की मुंशी और एएसआई प्रोमिला ने बताया कि शहर के बड़े पार्कों, कॉलेज और स्कूल के आसपास उनकी टीम तैनात रहती है। हमारा उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में छेड़खानी, छीना-झपटी और अन्य अपराधों को रोकना है। पहले टीम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तैनात रहती थी, लेकिन अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तैनाती रहती है। शहर में सुरक्षा के लिहाज से 51 हॉटस्पॉट और 35 हॉट रूट चिह्नित किए हैं। इन क्षेत्रों से सूचना मिलते ही टीम समय पर पहुंचती हैं और महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। हम हर समय उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। टीम की इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनीता शर्मा और एसआई शाइजा हैं।
इन केसों से निपट रही महिला शक्ति टीम
एएसआई प्रोमिला ने बताया कि पिछले तीन महीनों में महिलाओं और छात्राओं से जुड़े 35-40 केस आए हैं। इनमें लड़कियों का पीछा करना, लड़कियों को देखकर तेज बाइक दौड़ाना, फब्तियां कसना, व्हाट्सअप पर अनजान नंबर से फोन कर परेशान करना और अश्लील बातें करना, किसी लड़के की वजह से लड़कियों का मानसिक रूप से परेशान होना आदि शामिल है। कोई समझाने से समझाता है तो ठीक है, वरना पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
इन जगहों पर तैनात रहती है दुर्गा शक्ति टीम
- ऋषि नगर, बस स्टैंड, राजगुरु मार्केट, जिंदल पार्क, सेक्टर-13, एजुकेशन हब, पुष्पा कॉम्लेक्स, रेलवे स्टेशन,रामपुर मोहल्ला, जिंदल टावर, आईटीआई चौक, जिंदल अस्पताल के पास, आईटीआई, ठंडी सड़क व पीजीएसडी स्कूल के पास।
ऐसे करती है मदद
दुर्गा शक्ति टीम जहां तैनात होती है, वहां महिलाओं और छात्राओं से बातचीत करती है। किसी से शिकायत मिलने पर उसे संबंधित थाने में भेजा जाता है। साथ ही साइबर क्राइम, डायल 112 और महिला थाने की जानकारी भी दी जाती है, ताकि महिलाएं बिना डर अपने मामलों को पुलिस के सामने रख सकें।
Trending Videos
हिसार। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम ने शहर में निगरानी एरिया बढ़ा दिया है। खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूल-कॉलेज जाने को रास्तों और शाम के बाद सुनसान रिहायशी इलाकों में निगरानी के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 102 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। आपात स्थितियों में किसी भी महिला को मदद की जरूरत हो तो डायल 112 पर फोन कर सकती हैं।
टीम की मुंशी और एएसआई प्रोमिला ने बताया कि शहर के बड़े पार्कों, कॉलेज और स्कूल के आसपास उनकी टीम तैनात रहती है। हमारा उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में छेड़खानी, छीना-झपटी और अन्य अपराधों को रोकना है। पहले टीम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तैनात रहती थी, लेकिन अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तैनाती रहती है। शहर में सुरक्षा के लिहाज से 51 हॉटस्पॉट और 35 हॉट रूट चिह्नित किए हैं। इन क्षेत्रों से सूचना मिलते ही टीम समय पर पहुंचती हैं और महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। हम हर समय उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। टीम की इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनीता शर्मा और एसआई शाइजा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन केसों से निपट रही महिला शक्ति टीम
एएसआई प्रोमिला ने बताया कि पिछले तीन महीनों में महिलाओं और छात्राओं से जुड़े 35-40 केस आए हैं। इनमें लड़कियों का पीछा करना, लड़कियों को देखकर तेज बाइक दौड़ाना, फब्तियां कसना, व्हाट्सअप पर अनजान नंबर से फोन कर परेशान करना और अश्लील बातें करना, किसी लड़के की वजह से लड़कियों का मानसिक रूप से परेशान होना आदि शामिल है। कोई समझाने से समझाता है तो ठीक है, वरना पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
इन जगहों पर तैनात रहती है दुर्गा शक्ति टीम
- ऋषि नगर, बस स्टैंड, राजगुरु मार्केट, जिंदल पार्क, सेक्टर-13, एजुकेशन हब, पुष्पा कॉम्लेक्स, रेलवे स्टेशन,रामपुर मोहल्ला, जिंदल टावर, आईटीआई चौक, जिंदल अस्पताल के पास, आईटीआई, ठंडी सड़क व पीजीएसडी स्कूल के पास।
ऐसे करती है मदद
दुर्गा शक्ति टीम जहां तैनात होती है, वहां महिलाओं और छात्राओं से बातचीत करती है। किसी से शिकायत मिलने पर उसे संबंधित थाने में भेजा जाता है। साथ ही साइबर क्राइम, डायल 112 और महिला थाने की जानकारी भी दी जाती है, ताकि महिलाएं बिना डर अपने मामलों को पुलिस के सामने रख सकें।