{"_id":"69445a5d6b253fe0110f890e","slug":"943-sacks-of-wheat-spoiled-in-the-warehouse-kaithal-news-c-18-1-knl1004-804800-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: वेयरहाउस गोदाम में गेहूं के 943 कट्टे खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: वेयरहाउस गोदाम में गेहूं के 943 कट्टे खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सीवन स्थित वेयरहाउस के गोदाम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण में 943 कट्टे गेहूं खराब हालत में मिले, जिनकी बाजार कीमत 10–15 लाख रुपये आंकी जा रही है। प्राथमिक जांच में वजन बढ़ाने के लिए पानी का छिड़काव किए जाने की आशंका जताई गई है। यह भी जांच का विषय है कि इसमें प्राइवेट एजेंसी ओरिगो के कर्मी जिम्मेदार हैं या विभागीय निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध है।
अधिकारियों का कहना है कि जितना गेहूं खराब पाया जाएगा, उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजकर रिकवरी एजेंसी से करवाई जाएगी।
पहले भी मिली थी गड़बड़ी ः इसी वेयरहाउस में एक माह पहले सरसों के 53,070 कट्टों में से 64 कट्टे गायब मिले थे। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। ओरिगो कंपनी ने भी अलग से शिकायत दी हुई है।
रिकवरी एजेंसी से होगी : अजय कुमार
इस मामले में डीएम वेयरहाउस अजय कुमार ने बताया कि खराब गेहूं की जिम्मेदारी ओरिगो एजेंसी की है और नियमानुसार रिकवरी उसी से की जाएगी। आगे की कार्रवाई मुख्यालय के निर्देशानुसार होगी।
Trending Videos
कैथल। सीवन स्थित वेयरहाउस के गोदाम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण में 943 कट्टे गेहूं खराब हालत में मिले, जिनकी बाजार कीमत 10–15 लाख रुपये आंकी जा रही है। प्राथमिक जांच में वजन बढ़ाने के लिए पानी का छिड़काव किए जाने की आशंका जताई गई है। यह भी जांच का विषय है कि इसमें प्राइवेट एजेंसी ओरिगो के कर्मी जिम्मेदार हैं या विभागीय निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध है।
अधिकारियों का कहना है कि जितना गेहूं खराब पाया जाएगा, उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजकर रिकवरी एजेंसी से करवाई जाएगी।
पहले भी मिली थी गड़बड़ी ः इसी वेयरहाउस में एक माह पहले सरसों के 53,070 कट्टों में से 64 कट्टे गायब मिले थे। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। ओरिगो कंपनी ने भी अलग से शिकायत दी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिकवरी एजेंसी से होगी : अजय कुमार
इस मामले में डीएम वेयरहाउस अजय कुमार ने बताया कि खराब गेहूं की जिम्मेदारी ओरिगो एजेंसी की है और नियमानुसार रिकवरी उसी से की जाएगी। आगे की कार्रवाई मुख्यालय के निर्देशानुसार होगी।