{"_id":"6945b59bd9b07235fe00bd8d","slug":"relief-from-fog-after-10-am-kaithal-news-c-18-1-knl1004-805522-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सुबह 10 बजे के बाद मिली कोहरे से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सुबह 10 बजे के बाद मिली कोहरे से राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल/कलायत/राजौंद। शुक्रवार की सुबह सूरज पर कोहरा हावी रहा। 10 बजे के बाद जब वह छंटा तब सूर्यदेव के दर्शन हुए। दिनभर ठंड के लोग कांपते दिखे और वीरवार की शाम फिर घना कोहरा छा गया, जिससे सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह की तरह शाम 6 बजे के बाद दृश्यता सीमित हो गई और वाहनों की गति थम गई।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कोहरे के कारण सब्जियां समय पर बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
नगर के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार रेंगती हुई दिखाई दी। कुछ दिन पहले भी कोहरे के पहले ही दिन कलायत के नजदीक राजमार्ग पर कई वाहन आपस में टकरा गए थे। पुलिस प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे के दौरान गति सीमा का विशेष ध्यान रखें और वाहन पर रिफ्लेक्टर लाइटें जरूर लगाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
भारी ठंड और कोहरे के चलते ग्राहक घरों से बाहर निकल ही नहीं पा रहे, जिससे दुकानदार खाली बैठे रहे। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हुई, जो ठिठुरन के बीच अपने-अपने स्कूल पहुंचे।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि कम से कम एक सप्ताह और कोहरा जम कर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोहरा इस समय गेहूं की फसल के लिए अत्यंत लाभकारी है। वर्तमान में गेहूं की फसल फुटाव पर है और यह मौसम पैदावार में सुधार लाने में मदद करेगा। कोहरे बढ़ने से फसल को बहुत फायदा होता है।
Trending Videos
कैथल/कलायत/राजौंद। शुक्रवार की सुबह सूरज पर कोहरा हावी रहा। 10 बजे के बाद जब वह छंटा तब सूर्यदेव के दर्शन हुए। दिनभर ठंड के लोग कांपते दिखे और वीरवार की शाम फिर घना कोहरा छा गया, जिससे सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह की तरह शाम 6 बजे के बाद दृश्यता सीमित हो गई और वाहनों की गति थम गई।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कोहरे के कारण सब्जियां समय पर बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
नगर के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार रेंगती हुई दिखाई दी। कुछ दिन पहले भी कोहरे के पहले ही दिन कलायत के नजदीक राजमार्ग पर कई वाहन आपस में टकरा गए थे। पुलिस प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे के दौरान गति सीमा का विशेष ध्यान रखें और वाहन पर रिफ्लेक्टर लाइटें जरूर लगाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी ठंड और कोहरे के चलते ग्राहक घरों से बाहर निकल ही नहीं पा रहे, जिससे दुकानदार खाली बैठे रहे। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हुई, जो ठिठुरन के बीच अपने-अपने स्कूल पहुंचे।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि कम से कम एक सप्ताह और कोहरा जम कर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोहरा इस समय गेहूं की फसल के लिए अत्यंत लाभकारी है। वर्तमान में गेहूं की फसल फुटाव पर है और यह मौसम पैदावार में सुधार लाने में मदद करेगा। कोहरे बढ़ने से फसल को बहुत फायदा होता है।