{"_id":"6945b29c64040066410d7580","slug":"hseb-employees-stage-protest-kaithal-news-c-18-1-knl1004-805521-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: एचएसईबी कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: एचएसईबी कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजौंद। एचएसईबी हरियाणा कर्मचारी महासंघ सब यूनिट राजौंद के कर्मचारियों ने पांचवें दिन रोष स्वरूप गेट मीटिंग एक्शन ऑपरेशन कार्यालय में पूंडरी-राजौंद के कर्मचारियों ने भाग लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सब यूनिट प्रधान अश्विनी ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार की गलत नीति के कारण कर्मचारियों का ट्रांसफर होने पर नए एरिए की लाइनों का उन्हें पता न होने पर वह दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और उपभोक्ताओं की कंप्लेंट भी समय पर नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस नीति से उपभोक्ता भी काफी परेशान हैं। इस दौरान सब यूनिट सचिव मुकेश कोटड़ा ने कहा जब तक गलत नीति ऑनलाइन पॉलिसी वापिस नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप बनवाला,गुरुदेव मुंडे,रोहतास शर्मा, प्रवीण शर्मा उप प्रधान, रमन सह सचिव, रोहतास, कृष्ण जाखौली, आदित्य, अमन,प्रवीण शर्मा आदि शामिल रहे। संवाद
Trending Videos