{"_id":"6945b61542d1e7308009981f","slug":"uncle-and-nephew-shot-dead-due-to-enmity-kaithal-news-c-18-1-knl1004-805074-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: रंजिश में ताऊ-भतीजे को गोली से उड़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: रंजिश में ताऊ-भतीजे को गोली से उड़ाया
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
राजेंद्र ढुल
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पूंडरी/पाई (कैथल)। गांव पाई में शुक्रवार क़ी सुबह रंजिश में दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने एक युवक और उसके बुजुर्ग ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी। पहले 38 वर्षीय राजेंद्र को पूंडरी जाते समय जटहेड़ी के पास और इसके बाद उनके 75 वर्षीय ताऊ वीरभान को पाई गांव में हमलावरों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपासना सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, बीरभान, सीआईए की टीमें और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। भतीजे को चार और ताऊ को मारीं तीन गोलियां मारी गई हैं। वीरभान के भतीजे तेजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों नरेश, राहुल, विजय और सावन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
यह था मामला
साल 2012 में गांव पाई में ही जमीनी विवाद के चलते डबल मर्डर हुआ था। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार को हुई हत्याओं का संबंध उसी पुराने विवाद से माना जा रहा है। इस मामले में राजेंद्र का भी नाम आया था।
वीरभान के भतीजे तेजेंद्र और राजेंद्र का चचेरा भाई सुनील ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे राजेंद्र पूंडरी से सामान लेने स्कूटी पर जा रहे थे। जटहेड़ी के पास दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। घबराकर राजेंद्र खेतों की ओर भागे, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया और कई गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। करीब 5-6 किलोमीटर दूर, गांव पाई में 10 मिनट के अंतराल में राजेंद्र के ताऊ वीरभान को भी गोली मार दी गई।
दोनों हत्याओं के बीच का अंतराल और संदर्भ
दोनों हत्याओं के बीच लगभग 5-7 किलोमीटर की दूरी और 10-15 मिनट का अंतराल था। मृतक राजेंद्र 2012 के डबल मर्डर मामले में हाईकोर्ट से 2019 में जमानत पर आया था। बुजुर्ग वीरभान उनका ताऊ था। 2018 में बेल मिलने के बाद राजेंद्र अपने घर में खेती-बाड़ी कर रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग उसे लेकर रंजिश रखे हुए थे।
वर्जन
कैथल एसपी उपासना सिंह ने बताया कि पाई गांव में डबल मर्डर का मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। 2012 के जमीनी विवाद और डबल मर्डर से इस घटना के तार जुड़े हुए हैं। जांच में कई टीमें लगी हैं और आस-पास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
Trending Videos
पूंडरी/पाई (कैथल)। गांव पाई में शुक्रवार क़ी सुबह रंजिश में दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने एक युवक और उसके बुजुर्ग ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी। पहले 38 वर्षीय राजेंद्र को पूंडरी जाते समय जटहेड़ी के पास और इसके बाद उनके 75 वर्षीय ताऊ वीरभान को पाई गांव में हमलावरों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपासना सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, बीरभान, सीआईए की टीमें और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। भतीजे को चार और ताऊ को मारीं तीन गोलियां मारी गई हैं। वीरभान के भतीजे तेजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों नरेश, राहुल, विजय और सावन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह था मामला
साल 2012 में गांव पाई में ही जमीनी विवाद के चलते डबल मर्डर हुआ था। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार को हुई हत्याओं का संबंध उसी पुराने विवाद से माना जा रहा है। इस मामले में राजेंद्र का भी नाम आया था।
वीरभान के भतीजे तेजेंद्र और राजेंद्र का चचेरा भाई सुनील ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे राजेंद्र पूंडरी से सामान लेने स्कूटी पर जा रहे थे। जटहेड़ी के पास दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। घबराकर राजेंद्र खेतों की ओर भागे, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया और कई गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। करीब 5-6 किलोमीटर दूर, गांव पाई में 10 मिनट के अंतराल में राजेंद्र के ताऊ वीरभान को भी गोली मार दी गई।
दोनों हत्याओं के बीच का अंतराल और संदर्भ
दोनों हत्याओं के बीच लगभग 5-7 किलोमीटर की दूरी और 10-15 मिनट का अंतराल था। मृतक राजेंद्र 2012 के डबल मर्डर मामले में हाईकोर्ट से 2019 में जमानत पर आया था। बुजुर्ग वीरभान उनका ताऊ था। 2018 में बेल मिलने के बाद राजेंद्र अपने घर में खेती-बाड़ी कर रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग उसे लेकर रंजिश रखे हुए थे।
वर्जन
कैथल एसपी उपासना सिंह ने बताया कि पाई गांव में डबल मर्डर का मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। 2012 के जमीनी विवाद और डबल मर्डर से इस घटना के तार जुड़े हुए हैं। जांच में कई टीमें लगी हैं और आस-पास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

राजेंद्र ढुल