{"_id":"6945ad210e0768e103037da7","slug":"a-man-posed-as-a-fake-police-officer-and-cheated-of-rs-225-lakh-kaithal-news-c-245-1-kht1013-142400-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: फर्जी पुलिस अधिकारी बन सवा दो लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: फर्जी पुलिस अधिकारी बन सवा दो लाख रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक युवक को केस में फंसाने और मुकदमे से नाम बाहर कराने के नाम पर करीब सवा दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के प्यौदा रोड निवासी पीयूष सिंगला ने शिकायत में बताया कि वह बी.कॉम पास है और उसका खाता एसबीआई में है। सितंबर में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें 199 रुपये में ‘एडल्ट चैट’ का ऑफर दिया गया था। विज्ञापन पर क्लिक करने से मोबाइल में टेलीग्राम आईडी ओपन हो गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उसके खाते में 149 रुपये भेज दिए। इसके बाद सिक्योरिटी पेमेंट के नाम पर मैसेज आया, लेकिन उसने राशि नहीं भेजी।
कॉल में बोला- आप केस में फंसे हैं
पीड़ित ने बताया कि 14 अक्तूबर को एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम पंचकूला का एसआई प्रदीप सिंह बताया। उसने कहा कि दिल्ली के एक होटल से चार-पांच लड़कियाँ पकड़ी गई हैं और उनकी जांच में उसकी यूपीआई आईडी का नंबर मिला है। उसके द्वारा किए गए 149 रुपये के लेन-देन को इस मामले से जोड़ते हुए उसे केस में संलिप्त बताया गया। कॉलर ने धमकी दी कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा, या फिर 3729 रुपये चालान के रूप में तुरंत जमा कराए जाएँ। डर के कारण पीड़ित ने यह राशि भेज दी। 24 नवंबर तक कुल 2,24,203 रुपये ऐंठ लिए गए। बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इस मामले में साइबर थाना एसएचओ शुभ्रांशु ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
कैथल। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक युवक को केस में फंसाने और मुकदमे से नाम बाहर कराने के नाम पर करीब सवा दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के प्यौदा रोड निवासी पीयूष सिंगला ने शिकायत में बताया कि वह बी.कॉम पास है और उसका खाता एसबीआई में है। सितंबर में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें 199 रुपये में ‘एडल्ट चैट’ का ऑफर दिया गया था। विज्ञापन पर क्लिक करने से मोबाइल में टेलीग्राम आईडी ओपन हो गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उसके खाते में 149 रुपये भेज दिए। इसके बाद सिक्योरिटी पेमेंट के नाम पर मैसेज आया, लेकिन उसने राशि नहीं भेजी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉल में बोला- आप केस में फंसे हैं
पीड़ित ने बताया कि 14 अक्तूबर को एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम पंचकूला का एसआई प्रदीप सिंह बताया। उसने कहा कि दिल्ली के एक होटल से चार-पांच लड़कियाँ पकड़ी गई हैं और उनकी जांच में उसकी यूपीआई आईडी का नंबर मिला है। उसके द्वारा किए गए 149 रुपये के लेन-देन को इस मामले से जोड़ते हुए उसे केस में संलिप्त बताया गया। कॉलर ने धमकी दी कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा, या फिर 3729 रुपये चालान के रूप में तुरंत जमा कराए जाएँ। डर के कारण पीड़ित ने यह राशि भेज दी। 24 नवंबर तक कुल 2,24,203 रुपये ऐंठ लिए गए। बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इस मामले में साइबर थाना एसएचओ शुभ्रांशु ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।