{"_id":"6945b19a62e9d6e961039cb3","slug":"accused-arrested-with-115-grams-of-sulpha-kaithal-news-c-18-1-knl1004-805519-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: 115 ग्राम सुल्फा सहित आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: 115 ग्राम सुल्फा सहित आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। एंटी नारकोटिक सेल ने 115 ग्राम सुल्फा सहित आरोपी गांव प्योदा निवासी रिषी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल टीम वीरवार को शाम के समय गश्त दौरान कैथल शहर क्षेत्र के गुरु रविदास चौंक अंबाला रोड पर मौजूद थी, वहां पर एक नौजवान पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने लड़के का पीछा किया तो उसने अपनी जेब से एक वजनदार पॉलीथिन को निकालकर फुटपाथ पर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। जांच पॉलीथिन से 115 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिविल लाइन में प्राथमिकी दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संवाद15 बोतल देसी शराब सहित आरोपी काबू
कैथल। थाना पूंडरी पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया।आरोपी की पहचान गांव सिरसल निवासी प्रीतम सिंह के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एचसी विकास कुमार की टीम को सायं कालीन गश्त दौरान सूचना मिलने पर पूंडरी स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कट्टे से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। जिस बारे थाना पूंडरी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। संवाद
दो सटोरिये काबू, 5590 रुपये बरामद
कैथल। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो सटोरियो को काबू किया। उनके कब्जे से 5590 रुपये बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि थाना शहर पुलिस टीम ने सूचना पर सीवन गेट कैथल के पास दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी महादेव कॉलोनी कैथल निवासी भगवानदास को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2750 रुपये बरामद हुए। दूसरे मामले में सीआईए-1 पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने सिरटा रोड कैथल से सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सिरटा रोड कैथल निवासी अनिल उर्फ काला को काबू किया गया। उसके कब्जे से 2840 रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
कैथल। थाना पूंडरी पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया।आरोपी की पहचान गांव सिरसल निवासी प्रीतम सिंह के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एचसी विकास कुमार की टीम को सायं कालीन गश्त दौरान सूचना मिलने पर पूंडरी स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कट्टे से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। जिस बारे थाना पूंडरी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
दो सटोरिये काबू, 5590 रुपये बरामद
कैथल। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो सटोरियो को काबू किया। उनके कब्जे से 5590 रुपये बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि थाना शहर पुलिस टीम ने सूचना पर सीवन गेट कैथल के पास दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी महादेव कॉलोनी कैथल निवासी भगवानदास को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2750 रुपये बरामद हुए। दूसरे मामले में सीआईए-1 पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने सिरटा रोड कैथल से सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सिरटा रोड कैथल निवासी अनिल उर्फ काला को काबू किया गया। उसके कब्जे से 2840 रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। संवाद