{"_id":"69445bf10fc56249bf036791","slug":"parks-will-be-beautified-with-rs-70-lakh-fancy-lights-will-also-be-installed-kaithal-news-c-18-1-knl1004-804801-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पार्कों का 70 लाख से होगा सौंदर्यीकरण, फैंसी लाइटें भी लगेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पार्कों का 70 लाख से होगा सौंदर्यीकरण, फैंसी लाइटें भी लगेंगी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर में जवाहर-चिल्ड्रन पार्क व शहीद उधम सिंह पार्क के दिन बहुरने का समय आ गया है। नगर परिषद की तरफ से इन पार्कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए करीब 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है। इसमें से 50 लाख रुपये जवाहर -चिल्ड्रन पार्क के लिए खर्च किए जाएंगे। वहीं करीब 20 लाख रुपये से शहीद उधम सिंह पार्क की बदहाली को दूर कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
पार्कों में फैंसी लाइट लगेंगी और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। पार्क के भीतर नई लाइटें लगेंगी। साथ ही बैठने के लिए बेंच और बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए जाएंगे। इसे लेकर नगर परिषद की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेंडर होने के बाद जल्द ही वर्क आर्डर जारी होने की संभावना है। इसके बाद संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
nजवाहर-चिल्ड्रन पार्क: 50 लाख nशहीद उधम सिंह पार्क : 20 लाख
दोनों पार्कों में रोजाना सैर के लिए लोग आते हैं। लेकिन लंबे समय से खराब स्थिति के कारण लोगों की संख्या घट गई है। घास, लाइटें और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से पार्क का आकर्षण कम हो गया था।
पार्कों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं
n
सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सुरक्षा बेहतर होगी
n
ओपन जिम और ट्रैक बनाए जाएंगे
n
झूले और बैठने के लिए बेंच
n
सेल्फी प्वाइंट, ताकि सैर करने वाले सुंदर तस्वीरें ले सकें
n
खराब हुई घास की जगह नई घास लगाई जाएगी
n
शहीद उधम सिंह पार्क में चारों तरफ सुंदर पेंटिंग, फैंसी लाइट और साउंड
n
चिल्ड्रन पार्क में टॉयलेट की मरम्मत और बच्चों के लिए झूले
सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संपूर्ण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।इन सुधारों के बाद पार्कों में आने वाले नागरिकों को सुरक्षित, आकर्षक और आधुनिक वातावरण मिलेगा। -कपिल शर्मा, जिला नगर आयुक्त
Trending Videos
कैथल। शहर में जवाहर-चिल्ड्रन पार्क व शहीद उधम सिंह पार्क के दिन बहुरने का समय आ गया है। नगर परिषद की तरफ से इन पार्कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए करीब 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है। इसमें से 50 लाख रुपये जवाहर -चिल्ड्रन पार्क के लिए खर्च किए जाएंगे। वहीं करीब 20 लाख रुपये से शहीद उधम सिंह पार्क की बदहाली को दूर कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
पार्कों में फैंसी लाइट लगेंगी और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। पार्क के भीतर नई लाइटें लगेंगी। साथ ही बैठने के लिए बेंच और बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए जाएंगे। इसे लेकर नगर परिषद की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेंडर होने के बाद जल्द ही वर्क आर्डर जारी होने की संभावना है। इसके बाद संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
nजवाहर-चिल्ड्रन पार्क: 50 लाख nशहीद उधम सिंह पार्क : 20 लाख
दोनों पार्कों में रोजाना सैर के लिए लोग आते हैं। लेकिन लंबे समय से खराब स्थिति के कारण लोगों की संख्या घट गई है। घास, लाइटें और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से पार्क का आकर्षण कम हो गया था।
पार्कों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं
n
सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सुरक्षा बेहतर होगी
n
ओपन जिम और ट्रैक बनाए जाएंगे
n
झूले और बैठने के लिए बेंच
n
सेल्फी प्वाइंट, ताकि सैर करने वाले सुंदर तस्वीरें ले सकें
n
खराब हुई घास की जगह नई घास लगाई जाएगी
n
शहीद उधम सिंह पार्क में चारों तरफ सुंदर पेंटिंग, फैंसी लाइट और साउंड
n
चिल्ड्रन पार्क में टॉयलेट की मरम्मत और बच्चों के लिए झूले
सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संपूर्ण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।इन सुधारों के बाद पार्कों में आने वाले नागरिकों को सुरक्षित, आकर्षक और आधुनिक वातावरण मिलेगा। -कपिल शर्मा, जिला नगर आयुक्त