सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Ramesh Chahal became the head of the Teachers' Coordination Committee.

Kaithal News: रमेश चहल बने शिक्षक तालमेल कमेटी के प्रधान

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Sun, 23 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
Ramesh Chahal became the head of the Teachers' Coordination Committee.
कैथल। हनुमान वाटिका में बैठक करते हरियाणा स्कूल लेक्चरर व एसोसिएशन टीचर एसोसिएशन के सदस्य ।
विज्ञापन
कैथल। हनुमान वाटिका में जिले की विभिन्न शिक्षक यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा प्राथमिक अध्यापक एसोसिएशन, महासंघ, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, अतिथि अध्यापक संघ, राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ, पंजाबी अध्यापक एवं भाषा प्रचार प्रसार समिति, पेंशन बहाली संघर्ष समिति, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ पीजीटी, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक सहायक संगठन तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल का गठन किया गया। सभी यूनियनों की सहमति से हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल को कमेटी का जिला प्रधान नियुक्त किया गया। साथ ही जिला उपप्रधान के रूप में जसबीर सैनी पीजीटी फिजिकल एजुकेशन महासचिव के रूप में हसला के जिला प्रधान राजीव मलिक, कोषाध्यक्ष के रूप में प्राथमिक शिक्षा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईशम सिंह, तथा संगठन सचिव के रूप में दसता से भूपेंद्र सिंह को चुना गया।
Trending Videos


नवगठित कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिले के अध्यापकों के कार्य समय पर करवाना, उनकी वाजिब मांगों को जिला और राज्य स्तर पर मजबूती से उठाना तथा सभी शिक्षक संगठनों के बीच बेहतर तालमेल और एकजुटता स्थापित करना रहेगा। कमेटी ने संकल्प लिया कि अध्यापकों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में विभिन्न संगठनों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें हसला से राजीव मलिक, बिजेंद्र सिंह, दसता से विजेंद्र मोर, वीरेंद्र सिंह, सरदूल सिंह, आरपीएसएस से बलवान छोत, महेंद्र शर्मा, एचपीटीए से बलजीत गोपेरा, महासंघ से राजेश बूरा, हजरस से लाल सिंह, पंजाबी अध्यापक एवं भाषा प्रचार समिति से बलविंदर सिंह, अतिथि अध्यापक संघ से कुलदीप सिंह, संस्कृत अध्यापक संघ से रामगोपाल शास्त्री, पीबीएसएस से सुरेंद्र माजरा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ पीजीटी से जगदीप चट्ठा शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed