{"_id":"6923506a0e00e57a420156f5","slug":"sdm-will-investigate-the-case-of-night-purchase-today-kaithal-news-c-245-1-kht1013-141153-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: रात को खरीद के मामले की आज एसडीएम करेंगे जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: रात को खरीद के मामले की आज एसडीएम करेंगे जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। चीका और अरनौली मंडी में सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी गेट पास काटने और आधी रात को खरीद करने के मामले में सोमवार से एसडीएम गुहला-चीका जांच शुरू करेंगे।
मामले की गहनता से जांच कराने के लिए डीसी ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं। किसानों का आरोप है कि जिले की सभी मंडियों में इसी तरह से फर्जीवाड़ा किया गया है। पूरे खेल में मार्केट कमेटी प्रबंधन और सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारी संदेह के घेरे में हैं।
15 नवंबर को सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी रात 11 बजे चीका से 48 और अमोली खरीद केंद्र से 68 गेट पास जारी होने के आरोप हैं। जबकि गत एक सप्ताह से अमोली में कोई आवक नहीं हुई थी। 15 नवंबर की रात को खरीद संदेह के घेरे में है। रात को गेटपास काटने और खरीद की स्वीकृति किसने और क्यों दी, ये भी जांच का विषय है। जिले में इस बार 894817 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 812,572 मीट्रिक टन था। जबकि अबकी बार धान खेतों में खराब भी हुई है।
Trending Videos
कैथल। चीका और अरनौली मंडी में सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी गेट पास काटने और आधी रात को खरीद करने के मामले में सोमवार से एसडीएम गुहला-चीका जांच शुरू करेंगे।
मामले की गहनता से जांच कराने के लिए डीसी ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं। किसानों का आरोप है कि जिले की सभी मंडियों में इसी तरह से फर्जीवाड़ा किया गया है। पूरे खेल में मार्केट कमेटी प्रबंधन और सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारी संदेह के घेरे में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 नवंबर को सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी रात 11 बजे चीका से 48 और अमोली खरीद केंद्र से 68 गेट पास जारी होने के आरोप हैं। जबकि गत एक सप्ताह से अमोली में कोई आवक नहीं हुई थी। 15 नवंबर की रात को खरीद संदेह के घेरे में है। रात को गेटपास काटने और खरीद की स्वीकृति किसने और क्यों दी, ये भी जांच का विषय है। जिले में इस बार 894817 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 812,572 मीट्रिक टन था। जबकि अबकी बार धान खेतों में खराब भी हुई है।