{"_id":"692350b2877c766ab10f9e03","slug":"the-basis-of-the-sanghs-success-is-love-and-affection-sunil-muni-kaithal-news-c-246-1-sknl1023-147252-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"संघ की सफलता का आधार है प्रेम और वात्सल्य : सुनील मुनि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संघ की सफलता का आधार है प्रेम और वात्सल्य : सुनील मुनि
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। मॉडल टाउन के जैन स्थानक में महा साध्वी कमल प्रभा महाराज, उत्तर भारतीय प्रवर्तक आशीष मुनि और कवि रत्न सुनील मुनि ने धर्म सभा को संबोधित किया। सुनील मुनि महाराज ने संघ की मजबूती का आधार प्रेम और वात्सल्य को बताते हुए विस्तार से उस पर प्रकाश डाला। वीरेंद्र मुनि महाराज ने युवाओं से समाज में बढ़ रही कुसंगतियों को छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुसंगतियों के कारण न तो हम बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं। हमें धर्म के मार्ग पर बढ़ने के लिए हर प्रकार की बुराइयों और व्यसनों को छोड़कर सच्ची श्रद्धा के साथ धर्म के मार्ग पर चलना होगा।
प्रवर्तक आशीष मुनि महाराज ने जिला के श्री संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि साधु जीवन के 25 चातुर्मास दक्षिण भारत में करने के उपरांत पहली बार इस तरफ आना हुआ। यहां के समाज की श्रद्धा देखकर वह भाव विभोर हो गए। साध्वी कमल प्रभा महाराज ने 24 तीर्थंकरों में से श्री पार्श्वनाथ भगवान की महिमा का गुणगान किया और सभी श्रावकों को धर्म मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
Trending Videos
यमुनानगर। मॉडल टाउन के जैन स्थानक में महा साध्वी कमल प्रभा महाराज, उत्तर भारतीय प्रवर्तक आशीष मुनि और कवि रत्न सुनील मुनि ने धर्म सभा को संबोधित किया। सुनील मुनि महाराज ने संघ की मजबूती का आधार प्रेम और वात्सल्य को बताते हुए विस्तार से उस पर प्रकाश डाला। वीरेंद्र मुनि महाराज ने युवाओं से समाज में बढ़ रही कुसंगतियों को छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुसंगतियों के कारण न तो हम बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं। हमें धर्म के मार्ग पर बढ़ने के लिए हर प्रकार की बुराइयों और व्यसनों को छोड़कर सच्ची श्रद्धा के साथ धर्म के मार्ग पर चलना होगा।
प्रवर्तक आशीष मुनि महाराज ने जिला के श्री संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि साधु जीवन के 25 चातुर्मास दक्षिण भारत में करने के उपरांत पहली बार इस तरफ आना हुआ। यहां के समाज की श्रद्धा देखकर वह भाव विभोर हो गए। साध्वी कमल प्रभा महाराज ने 24 तीर्थंकरों में से श्री पार्श्वनाथ भगवान की महिमा का गुणगान किया और सभी श्रावकों को धर्म मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन