{"_id":"6945b19215938344ca07b941","slug":"brothers-wanted-for-firing-in-ambala-court-premises-arrested-kurukshetra-news-c-18-1-knl1014-805462-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग के वांछित सगे भाई गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग के वांछित सगे भाई गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। हरियाणा के अंबाला में कोर्ट परिसर के पास हुई फायरिंग की घटना में वांछित सगे भाइयों को गोरखपुर के कचहरी परिसर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ काका और उसके भाई शिवा के रूप में हुई है। दोनों अंबाला जिले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ एक मार्च 2025 को अंबाला सिटी थाना में फायरिंग का प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही दोनों भागे हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यहां कचहरी परिसर में आत्मसमर्पण करने के इरादे से आए थे। हालांकि वह किस मामले में आत्मसमर्पण करना चाह रहे थे, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसी दौरान अंबाला पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों भाई गोरखपुर में मौजूद हैं और कचहरी परिसर के आसपास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही अंबाला से आई पुलिस टीम ने गोरखपुर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। संयुक्त कार्रवाई के तहत स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंबाला पुलिस ने कचहरी परिसर में शुक्रवार को घेराबंदी कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। देर शाम अंबाला पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर हरियाणा रवाना हो गई।
पुलिस के अनुसार, एक मार्च की पूर्वांह्न 11 बजे अंबाला सिटी कोर्ट में पेशी पर आए अमन नाम के युवक पर कार सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी थी। गोली चलने से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, हमले में अमन बाल-बाल बच गया था। मामले की जांच के दौरान शुभम उर्फ काका, उसके भाई शिवा और उनके एक अन्य साथी का नाम सामने आया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी, लेकिन दोनों भाई हाथ नहीं आ रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में जानकारी मिली थी कि आरोपी दोनों सगे भाई गोरखपुर में हैं और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट में आत्मसमर्पण की योजना बना रहे हैं। अंबाला पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद फायरिंग की घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश तेज की जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई हरियाणा पुलिस की ओर से की जा रही है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबाला पुलिस साथ ले गई।
Trending Videos
गोरखपुर। हरियाणा के अंबाला में कोर्ट परिसर के पास हुई फायरिंग की घटना में वांछित सगे भाइयों को गोरखपुर के कचहरी परिसर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ काका और उसके भाई शिवा के रूप में हुई है। दोनों अंबाला जिले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ एक मार्च 2025 को अंबाला सिटी थाना में फायरिंग का प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही दोनों भागे हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यहां कचहरी परिसर में आत्मसमर्पण करने के इरादे से आए थे। हालांकि वह किस मामले में आत्मसमर्पण करना चाह रहे थे, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसी दौरान अंबाला पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों भाई गोरखपुर में मौजूद हैं और कचहरी परिसर के आसपास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही अंबाला से आई पुलिस टीम ने गोरखपुर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। संयुक्त कार्रवाई के तहत स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंबाला पुलिस ने कचहरी परिसर में शुक्रवार को घेराबंदी कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। देर शाम अंबाला पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर हरियाणा रवाना हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, एक मार्च की पूर्वांह्न 11 बजे अंबाला सिटी कोर्ट में पेशी पर आए अमन नाम के युवक पर कार सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी थी। गोली चलने से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, हमले में अमन बाल-बाल बच गया था। मामले की जांच के दौरान शुभम उर्फ काका, उसके भाई शिवा और उनके एक अन्य साथी का नाम सामने आया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी, लेकिन दोनों भाई हाथ नहीं आ रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में जानकारी मिली थी कि आरोपी दोनों सगे भाई गोरखपुर में हैं और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट में आत्मसमर्पण की योजना बना रहे हैं। अंबाला पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद फायरिंग की घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश तेज की जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई हरियाणा पुलिस की ओर से की जा रही है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबाला पुलिस साथ ले गई।