{"_id":"6945aed18e84552d7b0e8da3","slug":"a-four-lane-highway-will-be-constructed-on-national-highway-from-pacheri-to-jhunjhunu-crore-has-been-sanctioned-narnol-news-c-196-1-nnl1004-133707-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर पचेरी से झुंझुनू तक बनेगी फोरलेन, 2203 करोड़ मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर पचेरी से झुंझुनू तक बनेगी फोरलेन, 2203 करोड़ मंजूर
विज्ञापन
फोटो 17एनएच 11 हरियाणा सीमा से आगे सिंगल रोड।संवाद
विज्ञापन
नारनौल। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय ने नारनौल के सीमावर्ती राजस्थान के पचेरी गांव से झुंझुनू तक राष्ट्रीय राजमार्ग-11 को फोरलेन की स्वीकृति दे दी है। ऐसे में लंबे समय से अधूरे पड़े करीब 80 किलोमीटर सड़क की फोरलेन बनने की उम्मीद जगी है। इस मार्ग के लिए 2203 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 रेवाड़ी जिले से शुरू होकर जैसलमेर तक जाता है। अभी रेवाड़ी-अटेली-नारनौल से होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन सड़क करीब चार-पांच साल पहले बनकर तैयार हो हुई थी लेकिन जैसे ही राजस्थान सीमा में प्रवेश करते हैं तो सड़क सिंगल हो जाती है। इससे लंबी दूरी तक सफर करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हरियाणा सीमा से झुंझुनू तक 42 फ्लाईओवर और पांच कस्बों में बाइपास बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 हरियाणा के रेवाड़ी जिले से शुरू होकर अटेली, नारनौल होते हुए राजस्थान के जैसलमेर तक जाता है। यह मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एनएच-11 जैसलमेर को सीधा जोड़ता है। जैसलमेर पाकिस्तान से सटा हुआ है, अगर युद्ध होता है तो दिल्ली से सीधे जैसलमेर जाने के लिए सबसे अहम मार्ग है।
इन शहरों से होकर गुजरता है एनएच-11
रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, पचेरी, सिंघाना, चिड़ावा, बगड़, झुंझुनू, मंडावा, ताजसर, फतेहपुर, रोलसाबसर, रतनगढ़, राजलदेसर, श्री डूंगरगढ़, बीकानेर, दियातरा गजनेर, फलौदी, रामदेवरा, पोकरण, जैसलमेर तक जाता है।
वर्जन:
अभी तो भूमि अधिग्रहण और अन्य स्वीकृतियों की कार्यवाही चल रही है। इससे मुख्य रूप से राजस्थान से आने-जाने वाले वाहनों के लिए एनएच-11 से सीधा संपर्क होने से माल ढुलाई में भी वृद्धि होगी।-योगेश तिलक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई रेवाड़ी
Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 रेवाड़ी जिले से शुरू होकर जैसलमेर तक जाता है। अभी रेवाड़ी-अटेली-नारनौल से होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन सड़क करीब चार-पांच साल पहले बनकर तैयार हो हुई थी लेकिन जैसे ही राजस्थान सीमा में प्रवेश करते हैं तो सड़क सिंगल हो जाती है। इससे लंबी दूरी तक सफर करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा सीमा से झुंझुनू तक 42 फ्लाईओवर और पांच कस्बों में बाइपास बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 हरियाणा के रेवाड़ी जिले से शुरू होकर अटेली, नारनौल होते हुए राजस्थान के जैसलमेर तक जाता है। यह मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एनएच-11 जैसलमेर को सीधा जोड़ता है। जैसलमेर पाकिस्तान से सटा हुआ है, अगर युद्ध होता है तो दिल्ली से सीधे जैसलमेर जाने के लिए सबसे अहम मार्ग है।
इन शहरों से होकर गुजरता है एनएच-11
रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, पचेरी, सिंघाना, चिड़ावा, बगड़, झुंझुनू, मंडावा, ताजसर, फतेहपुर, रोलसाबसर, रतनगढ़, राजलदेसर, श्री डूंगरगढ़, बीकानेर, दियातरा गजनेर, फलौदी, रामदेवरा, पोकरण, जैसलमेर तक जाता है।
वर्जन:
अभी तो भूमि अधिग्रहण और अन्य स्वीकृतियों की कार्यवाही चल रही है। इससे मुख्य रूप से राजस्थान से आने-जाने वाले वाहनों के लिए एनएच-11 से सीधा संपर्क होने से माल ढुलाई में भी वृद्धि होगी।-योगेश तिलक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई रेवाड़ी